भारतीय सरकार की एक योजना के तहत भारत में रह रहे तमाम भारतवासिओ को पहचान पत्र के रूप में,आधार कार्ड देने का फैसला लिया गया, जो हमारे भारत के नागरिक होने की सुनिश्चिता करेगा,आज के इस डिजिटल युग में आप घर बैठे भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, तो आईये जानते है कि किस तरह हम आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, आप UIDAI की वेबसाइट से अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने स्मार्टफोन में एमआधार ऐप (mAadhaar app) इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
स्टेप 2: ‘Download Adhar’ के विकल्प को चुनें या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाएं
स्टेप 3: ‘I have’ सेक्शन से ‘Adhaar’ विकल्प को चुनें
स्टेप 4: 12 डिजिट का आधार नंबर डालें (अगर आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो ‘Masked Adhaar’ को चुनें
स्टेप 5: कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: OTP डालें
स्टेप 7: ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें
आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है और इसे कैसे हटाएं?
UIDAI ने Aadhar e-document अब 7 और 8 डिजिट का पासवर्ड रखा है, जिसमें आधार कार्ड धारक का नाम और जन्म का साल होगा, पासवर्ड 7 और 8 डिजिट का है इसीलिए इसमें पहले के 4 या 3 डिजिट आपके नाम के होंगे और अंतिम 4 डिजिट आपके जन्मदिन का साल होगा
- नाम Capital Letter में होना चाहिए
- अगर आपका नाम Rakesh Sharma है और जन्मदिन 12-09-1994 का है, तो आपका पासवर्ड “RAKE1994” इसमें से पहले 4 डिजिट नाम के और पहले 4 वर्ड होंगे और अंतिम 4 डिजिट जन्मदिन का साल होगा
- अगर किसी का नाम Ram Kumar है और जन्मदिन 12-09-1994 है, तो उसका पासवर्ड होगा “RAMK1994” इसमें 3 डिजिट उसके नाम के होंगे और 1 डिजिट उसके Surname का पहला वर्ड और बाकि के 4 डिजिट जन्मदिन का साल होगा
- तीसरी कंडीशन है कि अगर किसी का नाम S. Kumar है और जन्मदिन 12-09-1994, तो उसका पासवर्ड होगा “S.KU1994” इसमें 2 डिजिट नाम के होंगे(S और .(Dot)) और 2 डिजिट सरनेम के होंगे और बाकि 4 जन्मदिन का साल होगा
- आखिरी कंडीशन ये है कि अगर किसी का नाम Ria है और जन्मदिन 12-09-1994, इसमें आधार का पासवर्ड 7 डिजिट का हो जायेगा “RIA1994” जिसमे से 3 डिजिट के होंगे और 4 डिजिट जन्मदिन का साल होगा
e Aadhar Password क्या है?
बहुत लोग आधार कार्ड ओपन नहीं कर पाते हैं, दरअसल आधार कार्ड ओपन करने के लिए पासवर्ड यानि e Adhar Password आप जहाँ रहते हैं वहाँ का Area Pin code होता है।
आधार कार्ड को इमेज फाइल कैसे बनाये?
UID नंबर मिलने के बाद आप इसका इस्तेमाल अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए कर सकते है, इसका तरीका बेहद आसान है,
- UDAI की वेबसाइट पर e- adhaar पेज पर जाएं
- इसके बाद आई हैव के साथ Adhaar पर सेलेक्ट करें
- अपना आधार नंबर एंटर करें, पूरा नाम और अपने घर का पिन कोड भी डालें
- enter above image text बॉक्स में ऊपर दिख रहे टैक्स को टाइप करें
- get one time password पर क्लिक करें
- अगर आप पॉप-अप बॉक्स में कंफर्म पर क्लिक करते हैं तो यह वन-टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा, आप चाहें तो कैंसिल पर क्लिक करके ऐसे अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते हैं ,
- enter otp के साथ वाले बॉक्स में पासवर्ड डालें
- validate and download पर क्लिक करे
अब आपका आधार कार्ड ड्राफ्ट फाइल के तौर पर डाउनलोड हो जायेगा, हालांकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा, इसका पासवर्ड आपके घर के पते का पिन कोड है, आप इस फाइल का प्रिंट आउट ले सकते हैं, यह पूरी तरह से मान्य आधार कार्ड होगा