Supreme Court Of India Court Indian Law

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 क्या है, कब और क्यों लगाया जाता है?

अक्सर आपने देखा होगा है की कुछ धाराओ के साथ 34 लिखा होता है इसका क्या मतलब होता है, जैसे धारा 302/34, 307/34, 376/34 भारतीय दंड संहिता (IPC) इस 34 का मतलब हम आपको इस लेख द्वारा समझाते है, यह भी भारतीय दंड संहिता की एक धारा है, जब किसी 2 या 2 से ज्यादा लोग एक साथ मिलकर सामान्य आशय से किसी आपराधिक कार्य को करते है तब अन्य धाराओ के साथ यह धारा जोड़ी जाती है।

Court,law,legla,judge

प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR – First Information Report) क्या है?

प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR – First Information Report) क्या है? कोई भी व्यक्ति जो पीड़ित हैं यदि पुलिस अधिकारी के समक्ष जाकर घटना से संबंधित प्रथम सूचना की इत्तिला दे तो उसी को प्रथम सूचना रिपोर्ट कहते हैं जब पुलिस अपने अन्वेषण के दौरान उस इत्तिला से संतुष्ट होकर उस रिपोर्ट को लिखित में दर्ज कर लेता हैं तब वह प्रथम सूचना रिपोर्ट बन जाती हैं

Right To Privacy Act Section 21

भारत में निजता के अधिकार से संबंधित प्रमुख वादो के तथ्य

निचता का अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 में में उल्लेखित प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का ही एक भाग है। निजता के अधिकार को समझने से पहले संविधान के अनुच्छेद 21 को समझ लेना अनिवार्य है।