मुख्यपृष्ठ ज्ञानधार भारत की 10 सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी

भारत की 10 सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी

लेखक: Rekha Singh
10 Best Universities In India

शिक्षा इंसान की वह जरूरत है जिसका प्रयोग वो अपने भूत, भविष्य और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिए करता है. हर माता-पिता और बच्चे की चाहत होती है कि वो एक अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करें. आज हम आपको भारत की उन 10 सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हर साल कई प्रकार के मानकों को ध्यान में रखकर स्थान दिया जाता है. आज हम यहाँ उन दस यूनिवर्सिटी का नाम बतायेगे, जिसको एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में स्थान प्राप्त है.

1. भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science)

Indian Institute Of Science

सबसे पहले नंबर पर आता है बैंगलोर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का नाम. इस यूनिवर्सिटी को एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 100 में से 84.18 नंबर प्राप्त हुए है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना जमशेत जी नसरवान जी टाटा द्वारा, उन्नीसवीं शताब्दी के अंतिम वर्षों में की गई थी. यह टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में शोध के लिए देश के साथ विदेश में भी प्रसिद्ध है.

2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)

Jnu

दुसरे नंबर पर नई दिल्ली की जवाहर नेहरु यूनिवर्सिटी जिसे डीयू यानी की दिल्ली यूनिवर्सिटी भी कहते है. इस यूनिवर्सिटी को एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 100 में से 70.16 अंक प्राप्त हुए है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1922 में की गई थी. जवाहर नेहरु के केमिस्ट्री, जियोलॉजी, जूलॉजी, सोशियोलॉजी और हिस्ट्री डिपार्टमेंट्स में पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है.

3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)

Bhu

बनारस की हिंदू यूनिवर्सिटी को तीसरा नंबर प्राप्त है. इस यूनिवर्सिटी को एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 100 में से 63.15 नंबर दिए गये है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना करने उनका साथ डॉ एनी बेसेंट ने भी दिया था. 75 छात्रावासों के साथ यह भारत के साथ एशिया का भी सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है.

4. अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham)

Amrita Vishwa Vidyapeetham Coimbatore

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोयंबटूर की अमृता विश्व विद्यापीठम है. जिसे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 100 में से 62.27 नंबर दिए गये है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 2003 में की गई थी. इस संस्था की देख रेख माता अमृतानन्दमयी मठ करता है। यह तेजी से उभरता अनुसन्धान संस्थानों में से है. तभी इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. आज के समय में इसके पांच कैंपस है जो कोयंबटूर, अमृतापुरी, कोच्ची, बैंगलोर और मैसूर में स्थित हैं।

5. जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)

Jadavpur University

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी है. इसे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 100 में से 61.99 अंक दिए गये है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 1955 में की गई थी. यह पश्चिम बंगाल का एक विश्वविद्यालय है। कुछ समय पहले इस विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने एक ऐसा यंत्र बनाया था जो खांसने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस है की नहीं यह पता लगा सकता है.

6. हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)

Hyderabad University

हैदराबाद यूनिवर्सिटी को लिस्ट में 6th नंबर पर रखा गया है. इसे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 100 में से 61.70 अंक दिए गये है. इसकी स्थापना हैदराबाद के निज़ाम, मीर उस्मान अली खान ने सन 1918 में किया था। लगभग 1600 एकड़ में फैला हुआ यह भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। इस विश्वविद्यालय की खूबसूरती इसमें लगाये गये गार्डन की वजह से और भी बढ़ जाती है.

7. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University)

Calcutta University

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में कलकत्ता यूनिवर्सिटी को सातवां स्थान 61.53 अंकों के साथ दिया गया है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी की स्थापना 24 जनवरी 1857 को हुई थी। यह उस समय दक्षिण एशिया का पहला बहुविषयक आधुनिक विश्वविद्यालय था। इसके छात्र इसे सी यू नाम से पुकारते हैं। आप यह भी कह सकते है की भारत में जिन लोगों को में नोबेल पुरूस्कार मिला उसमें से सबसे ज्यादा लोग इसी यूनिवर्सिटी है।

8. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal Academy of Higher Education)

Manipal Academy Of Higher Education

मणिपाल की मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी को लिस्ट में आठवां स्थान दिया गया है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1953 में की गई थी. इसे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 61.51 अंक दिए गये हैं. मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा इस विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाता है.

9. सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University)

Savitribai Phule Pune University

पुणे की सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी को लिस लिस्ट में 9th नंबर पर रखा गया है. इसकी स्थापना 10 फरवरी, 1949 को की गई थी. एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 61.13 अंक प्रदान किये गये है. लगभग में ४०० एकड़ में फैले इस विश्वविद्यालय में ४६ शैक्षणिक विभाग हैं।

10. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)

Jamia Millia Islamia

नई दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को दसवां स्थान प्राप्त है. इसे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में 61.07 अंक दिए गये है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1920 में एक संस्था के रूप में स्थापित कि गई थी.

इन सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रों को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है. अगर आप इन यूनिवर्सिटी में अध्ययन करना चाहते हैं तो इनमे प्रवेश के लिए समय-समय परीक्षा होती है. उसमें प्राप्त अंकों के आधार दाखिला दिया जाता है. हर यूनिवर्सिटी की अपनी वेबसाइट पर दाखिले से जुड़ी हर जानकारी होती है। स्नातक स्तर पर 12th में प्राप्त अंको के आधार पर भी चयन होता है.

शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और अच्छे शैक्षिक संस्थान से शिक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। तो अपनी इच्छानुसार अपने लिए एक सही संस्थान चुने और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।

Leave a Comment