आप तो जानते ही हैं आजकल मोबाइल के बिना किसी का भी काम नहीं चलता है मोबाइल इस देश में सबसे ज्यादा जरूरी चीज बन कर उभरा हुआ है मोबाइल फोन एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हमारे कई तरह के काम आसान कर देता है पर लेकिन अभी हाल ही में एक खबर आ रही है कि जीएसटी 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है आपको बता दें, GST की फुल फॉर्म में इसे ‘गुड्स और सर्विस टैक्स’ कहा जाता है यह अभी हाल ही में लागू होने जा रहा है पर इसके हमारे मोबाइल पर बहुत ही ज्यादा असर दिखने वाला है क्योंकि जहां पर ‘सर्विस टेक्स’ की बात आ जाती है तो वहां पर सब तरह के टैक्स लगने शुरू हो जाते हैं GST कहां सबसे ज्यादा असर हमारे मोबाइल बिल पर ही पड़ने वाला है अगर आप इस GST के बारे में डिटेल में समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को एन्ड तक पढ़ें ताकी सारी बात समझ आ सके|
वैसे आपको बता दें, GST पर अब केवल मुहर लगने की शेष बची है GST की लॉन्चिंग 30 जून की आधी रात को संसद के सत्र में पेश हो जाएगी और वहां पर इसकी मुहर लगना तय माना जा रहा है इस दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर राज्यसभा के सांसद तक सभी एक सभा में मौजूद रहेंगे और हमारे देश के जो एक्सपर्ट बैठे हुए हैं उनका कहना है कि 30 जून आधी रात से एक बार GST पर जब मुहर लग जाएगी तो उसका असर हमें एक-दो दिन में ही पता चल जाएगा GST का सबसे ज्यादा असर आपके मोबाइल बिल पर ही पड़ने वाला है अब आप सोच रहे होंगे इस GST का इतनी जल्दी हमारे मोबाइल पर इफ़ेक्ट कैसे पड़ेगा तो आपको बता दें 30 जून आधी रात से ही सारे देशों में GST एक साथ एक ही बार अप्लाई हो जाएगा और 1 जुलाई से ही इसका असर आपको स्पष्ट देखने को मिल जाएगा|
1 जुलाई को सभी प्रकार की टेलीकॉम सेवाएं महंगी होना तय माना जा रहा है आज के समय में मोबाइल बिल पर 15 प्रतिशत तक लगता है पर GST के अभी लागू होते ही यह लिमिट 20 प्रतिशत के पार होती नजर आ जाएगी यह GST के नए नियम के अनुसार किया जाएगा और इस नियम में स्पष्ट ही लिखा गया है कि जो भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण पर प्रयोग किया जाता है उसमें 5 से 10% तक का इजाफा होना तय है|
यह सब GST के सिस्टम के अनुसार ही होगा एक उदाहरण के तौर पर पूरा समझ लीजिए कि अगर आप अभी तक 1 महीने में अपने मोबाइल का बिल हजार रुपए देते हैं तो उसमें लगभग GST नियम के अनुसार 30% तक इजाफ़ा होना की है इसके हिसाब से आपको हर महीने 1030 रुपए बकायदा जमा करवाने पड़ेंगे वही यह सिस्टम अप्लाई प्रीपेड यूजर के लिए भी सेम रहेगा देखना यह दिलचस्प हो गया है कि जनता इस GST के अनुसार किस तरह अपना रिएक्शन व्यक्त करती है|
आपको एक खास बात बता दें, GST का फर्क केवल मोबाइल बिल पर ही नहीं इसके साथ मोबाइल भी महंगे होंगे, इंटरनेट बिल के साथ-साथ मोबाइल का महंगा होना भी तय है आपको बता दें, कई राज्यों में मोबाइल सस्ते हो सकते हैं और कई राज्यों में GST के अनुसार मोबाइल बहुत महंगे हो सकते हैं एक उदाहरण के तौर पर जहां इस समय अधिकतम 14% टैक्स है वहां तो फोन सस्ते होंगे और जिन राज्यों में इससे कम टैक्स लगा हुआ है वहां पर फोन महंगे हो जाएंगे सरकार ने इस GST के अनुसार मोबाइल पर 12 फ़ीसदी का टेक्स्ट लगाना है किया हुआ है जोकि कोई टैक्स नहीं होगा यह टेक्स्ट साथ में ही मोबाइल के रेट में इंक्लूड कर दिया जाएगा और अब तो आप समझ ही गए होंगे GST का आपके मोबाइल पर क्या असर पड़ने वाला है|