सबसे ज्यादा मुश्किल हमें यह तय करने में होती है कि सर्दियों में हमें कौन से कपडे पहनने चाहिए क्योंकि ठण्ड का मौसम जितना सुहाना होता है उतना ही मुश्किल इस मौसम में अपनी देखभाल करना भी होता है। सबसे ज्यादा डर तो हमें इस बात का होता है कि कहीं हमें ठण्ड न लग जाये और फिर तबियत न बिगड़ जाये। इसीलिए आज हम आपको बताएँगे कि इस ठण्ड के मौसम में सही कपड़ों का चुनाव कैसे किया जाये। सर्दियों के मौसम में यह सबसे जरुरी है कि आप सिर से पांव तक गर्म कपड़ों से ढंके रहें। सबसे अच्छे कपडे वही माने जाते हैं जो कि बाहर की हवा को अंदर नहीं घुसने देते। इन गर्म कपड़ों में जितनी अधिक परतें होंगी उतना ही ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि ये ठंडी हवा को अंदर जाने से रोकेंगी जिससे आपको गर्माहट का एहसास होगा। तो चलिए हम बात करते हैं महिलाओं के लिए कुछ ट्रेंडी विंटर ड्रेसेस के बारे में जिनको पहनकर आप ठण्ड से बचे रहेंगे और अच्छे भी दिखेंगे।
1. फुल स्लीव अनारकली ड्रेस
अनारकली ड्रेस हमेशा ट्रेंड में होते हैं। हर चीज का ट्रेंड आता जाता रहता है लेकिन अनारकली ड्रेस हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं। अगर आप आज भी बड़ी – बड़ी सेलेब्रिटीज़ को देखेंगे कि वो बड़े – बड़े फंक्शन में वो अनारकली ड्रेस को पहनती हैं। सर्दियों की शादी के लिए अगर आप अनारकली ड्रेस बनवाएंगी तो ये बेहतर होगा लेकिन आप अनारकली ड्रेस बनवाते या लेते समय यह ध्यान रखियेगा कि जो कपड़ा इस्तेमाल करते हो वो थोड़ा मोटा और गर्म होना चाहिए। अगर हम एक उदाहरण दे तो वेलवेट का कपडा काफी गर्म होता है और साथ ही साथ वह काफी स्टाइलिश भी लगता है। तो गर्ल्स, हम आपको सुझाव देंगे कि ये सर्दियों की शादियों के लिए एक बेहतरीन कपड़ा है जो आप पहन सकती हैं। आप प्लेन वेलवेट का कपड़ा लेके एक फुल स्लीव अनारकली बनवाइए और इसे आप किसी हैवी दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं। यह सर्दियों की शादी के लिए बिलकुल परफेक्ट है। यह आपको गर्म रखेगा और साथ ही साथ एक स्टाइलिश लुक भी देगा।
2. शॉर्ट जैकेट
अगर हम हल्की सर्दियों की बात करें यानि कि जब ठंड बहुत अधिक न हो और बहुत कम भी न हों तो ऐसे में आप शार्ट जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में आपको आसानी से अच्छी – अच्छी और कलरफुल शार्ट जैकेट मिल जाएँगी जिसे आप अपने मनपसंद कलर में खरीदकर किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। कुछ लोग इन जैकेट्स को फैब्रिक जैकेट के नाम से भी जानते हैं। आप चाहे कॉलेज गर्ल हों या फिर वर्किंग वीमेन, किसी भी जगह पर आप इन जैकेट्स को पहन सकती हैं। यह आपको एक स्टाइलिश लुक देगा।
3. वूलन टॉप
वूलेन टॉप्स आपको सर्दियों में गर्म रहने में मदद करता है। इन वूलेन टॉप्स को आप दो तरीके से पहन सकती हैं। पहला तरीका तो आप लोगों को भी पता है जैसे हम गर्मियों में नार्मल टॉप्स पहनते हैं वैसे ही आप इन वूलेन टॉप्स को पहन सकती हैं और दूसरा तरीका ये है कि आप अपने आप को एक नया लुक देने के लिए वूलेन टॉप्स को किसी फॉर्मल शर्ट के ऊपर आसानी से पहन सकती हैं। इससे आपका एक नया और यूनीक लुक दिखाई देगा। इसी तरह का सेम स्टाइल आपको बाजार में रेडीमेड भी मिल जायेगा जिसे हम रेडीमेड शर्ट स्टाइल वूलेन टॉप्स भी कहते हैं। इसे आप आसानी से किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं।
4. कैसुअल लॉन्ग कोट
सर्दियों से बचने के लिए आप कैसुअल लॉन्ग कोट का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में आपको कई रंगों और अलग – अलग डिज़ाइन में कैसुअल लॉन्ग कोट मिल जाएँगी जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इसे आप चाहें तो जींस के ऊपर पहन सकती हैं या फिर इसे आप साड़ी के ऊपर भी पहन सकती हैं। यह आपको ठण्ड से बचाकर रखेगा। इसे आप ज्यादा ठण्ड में मौसम में आसानी से पहन सकती हैं। यह कैसुअल लॉन्ग कोट आपको एक अलग लुक देगा।
5. कलरफुल ब्लेजर
सर्दियों के मौसम में आप अपने मनपसंद किसी भी कलर में ब्लेजर ले सकती हैं। इसे आप किसी भी अवसर पर आसानी से पहन सकती हैं। इसे आप किसी भी कलर के जींस के साथ पहन सकती हैं। यह आपको एक परफेक्ट लुक देगा। इन कलरफुल ब्लेज़र्स को आप किसी भी टी – शर्ट या शर्ट के ऊपर पहन सकती हैं। जैसे अगर आपने काला, हल्का गुलाबी, पीला कलर में ब्लेज़र खरीदा है तो ऐसे आप सफ़ेद टी – शर्ट के साथ पहन सकती हैं। यह आपको एक परफेक्ट लुक देगा।
6. डेनिम जैकेट
डेनिम जैकेट जितनी पहले पॉप्लर होती थी उनती ही आज भी पॉप्लर है और लड़कियां इसे पहनना काफी पसंद करती हैं। डेनिम जैकेट को आप जींस के साथ – साथ कुर्ती के ऊपर भी पहन सकती हैं। डेनिम जैकेट को आप वर्क प्लेस और कॉलेज के अलावा भी आप पहन सकती हैं। मान लीजिये परिवार या दोस्तों के साथ आप कही बाहर घूमने जाना चाहती हैं तो आप डेनिम जैकेट को पहन सकती हैं।
7. स्कीवी ड्रेस
अगर ठण्ड ज्यादा है तो आप स्कीवी पहन सकती हैं। इस ड्रेस को आप ट्रेवेल करते वक्त पहन सकती हैं या फिर आप किसी ऐसी जगह जा रही हैं जहाँ पर ठण्ड ज्यादा है तो आप स्कीवी ड्रेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही अगर आप ऑफिस या कॉलेज भी जाती हैं तो इस ड्रेस को पहन सकती हैं। यह ड्रेस हर अवसर पर पहनी जा सकती है। अगर ठण्ड बहुत ज्यादा है तो आप इस स्कीवी ड्रेस के ऊपर किसी भी जैकेट को पहन सकती हैं यह आपको एक स्टाइलिश लुक देगा। इसे आप जींस के साथ भी पहन सकती हैं।
8. कोटि जैकेट
ठण्ड से बचने के लिए आप कोटि जैकेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार से आप लॉन्ग एंड शॉर्ट दोनों तरह की कोटि जैकेट खरीद सकती हैं। इसे आप किसी भी वेस्टर्न ड्रेस, साड़ी, कुर्ती या जींस के साथ पहन सकती हैं। इसे आप ऑफिस या कॉलेज में भी पहनकर जा सकती हैं। यह आपको ठण्ड से बचाएगा और साथ ही एक परफेक्ट लुक देगा। काफी समय से सर्दियों में महिलाएं कोटी कैरी करती हैं। यह कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती।
9. गर्म लेगिंग्स
ठण्ड से बचने के लिए आपके पास एक गर्म लेगिंग्स भी होनी चाहिए। बाजार से आप किसी भी कलर की गर्म लेगिंग्स खरीद सकती हैं। आप किसी भी ड्रेस के साथ गर्म लेगिंग्स को पहन सकती हैं। अगर आप कुर्ती, साड़ी या लहंगे के नीचे भी इन गर्म लेगिंग्स को पहनना चाहती हैं तो आसानी से पहन सकती हैं। यह आपको ठण्ड से भी बचाएगी और साड़ी या लहंगे के नीचे होने के कारण किसी को दिखेगी भी नहीं।
10. गर्म कुर्ती
सर्दियों के मौसम में आप ठण्ड से बचने के लिए गर्म कुर्तियां भी खरीद सकती हैं। आप किसी भी कलर और डिज़ाइन में बाजार से कुर्तियां खरीद सकती हैं। इसे आप रेगुलर भी पहन सकती हैं या फिर आप कॉलेज और ऑफिस में भी इन गर्म कुर्तियों को पहन सकती हैं। यह गर्म कुर्तियां आपको ठण्ड से बचाएगी और एक परफेक्ट लुक भी देंगी।
इन ड्रेसेस के साथ आप कैप या स्कार्फ भी ले सकती हैं। साथ ही आप कवर्ड शूज़ और सॉक्स भी पहन सकती हैं। हाथो को ठण्ड से बचाने के लिए आप दस्ताने भी पहन सकती हैं। आपको ये ड्रेसेस ज़रूर पसंद आएँगी। इस सर्दी के मौसम में आप इन ड्रेसेस को जरूर ट्राय करिये। यह ड्रेसेस आपको ठण्ड से बचाएंगी और एक बेहतरीन लुक के साथ आप सर्दियों का आनंद ले सकती हैं।