क्या आप सोच रहे हैं कि आपके बाल कभी लंबे नहीं हो सकते? क्या आप यह भी सोच रहे हैं की बालों को कंधे के नीचे तक लम्बा करना नामुमकिन है? फिर से सोचिये! जी नहीं यह नामुमकिन नहीं है,आप ऐसा कर सकते है अगर आप इसको सही तरीके से करे तो। क्या आप जानना चाहते हो कैसे? अगर आप लड़की हो और जवाब चाहते हैं की बालों को लम्बा कैसे करें, तो जानने के लिए आगे पढ़िए:
1. बालों के पोषण के लिए घरेलु नुस्खे: कैस्टर ऑइल(तेल) और नारियल तेल से बना मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए सामग्री:–
- ५ बड़ी चम्मच कैस्टर ऑइल
- ५ बड़ी चमच नारियल का तेल
कैसे इस्तेमाल करें?
यह ध्यान रहे की आप दोनों तेल बराबर मात्रा में ले क्योंकि कैस्टर ऑइल प्राकितिक तोर से चिपचिपा होता है।आप इन दोनों तेल को बराबर मात्रा में मिला ले और अपनी खोपड़ी में पाच मिनिट तक मालिश करे।
इस तेल को आप अपने बालों के सिरों तक लगाये जिससे आपको और भी अच्छा परिणाम मिलेगा। अगर आपके बाल दो मुहे है तो आप अपने बाल के एंड्स को इस मास्क से कवर कर के रखे। आप शावर कैप या गरम गमछे से इसको दो घंटे के लिए कवर कर के रखे या फिर आप चाहे तो रात भर भी इसको कवर कर के छोड़ सकते है।फिर आप इसको अच्छी तरह धो ले और कंडीशन कर ले।
फायदा:–
इस नुस्खे के रोजाना प्रयोग से आप पायेंगे गजब का परिणाम और आपके बाल जल्दी बढ़ने शुरू हो जाएंगे। कैस्टर ऑइल और नारियल का तेल बहुत ही प्रभावी प्राकतिक इलाज़ है और जो सिर्फ बालों को बड़ा ही नहीं करता बल्कि उसको दो मुहे होने से बचाता है,और स्कैल्प को मॉइस्चराइज़् भी करता है। कैस्टर ऑइल आपके एयेब्रोव्स को घना बनाने में और अयालाशेस को बड़ा करने में भी मदद करता है।
2. बालों के पोषण के लिए घरेलु नुस्खे: बरडॉक की जड़ का तेल और सरसों का तेल से बना मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए सामग्री:–
- ५ बड़ी चम्मच बरडॉक जड़ का तेल
- २ अंडे की जर्दी
- १ बड़ी चम्मच सरसों का पाउडर
कैसे इस्तेमाल करें?
२ अंडे की जर्दी को ५ बड़ी चम्मच बरदौक जड़ का तेल में मिक्स कर ले और फिर १ बड़ी चम्मच सरसों का पाउडर मिला के पेस्ट बना ले।
अब इस पेस्ट को अपने बालों के जड़ में लगाये।इसको कम से कम २० मिनट तक रहने दे।अगर आप को बहुत गर्मी महसूस हो रही हो तो इसे तुरंत धो ले। याद रखे ये बालों का मास्क गर्मी का प्रभाव देता है जो बालों की जड़ को प्रोत्साहित करता है और बालों के जल्दी बढ़ने में मदद करता है।
फायदा:–
ये आपके बालों को बढ़ने में मदद तो करता ही है साथ ही साथ उसको घना भी बनाता है। अगर आपको कोई भी स्कैल्प इन्फेक्शन है तो इस मास्क का प्रयोग ना करे।
3. बालों के पोषण के लिए घरेलु नुस्खे: बादाम का तेल, विटामिन इ ऑइल और तील का तेल से बना मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए सामग्री:–
- ५ बड़ी चम्मच बादाम का तेल
- ५ बड़ी चम्मच तील का तेल
- २ छोटी चम्मच विटामिन इ का तेल
कैसे इस्तेमाल करें?
बादाम का तेल और तिल का तेल बराबर मात्रा मे मिलायें और फिर उसमें २ छोटी चमच विटामिन ई का तेल मिलाये। इस मिक्सचर को आप अपनी बालों के जड़ में लगाये और उसके बाद, उसको पूरे बाले में ऊपर से निचे तक लगाये।
इस ट्रीटमेंट को आप अपनी बालों में २ घंटे तक रहने दे। फिर इस मास्क को वैसे ही धो ले जैसे रोजाना धोते है और फिर कंडीशन करे।आप इस मास्क को हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते है जिससे आपके बालों को मजबूती और जल्दी प्राकितिक तोर से बढ़ने में मदद मिलेगी।
फायदा:–
इन 3 तेल के मेल बहुत ही शक्तिशाली है।इस घरेलु मास्क को बालों में लगाने से आपके बालों के जड़ बहुत मजबूत बनते है साथ ही यह बालों को जल्दी बढ़ने में मदद करता है।
आप इन 3 घरेलू उपचार से अपने बालों को घना और मज़बूत बना सकते है, और इसको कई ज्यादा लोग पसंद करते है क्योंकि ये बहुत ही प्रभावी है और इनमे कोई केमिकल भी नहीं है। आयुर्वेदिक उपचार को काम करने में थोड़ा वक्त लगता हैं पर यह बहोत अच्छी तरीके से काम करते है। तो निराश ना होएं और धीरज रखिए। ये आपके बालों को सिर्फ बढ़ायेगा ही नहीं बल्कि उसमें चमक और उसे घना भी बनाने में मदद करेगा।