आज के समय में मोबाइल कितना महत्वपूर्ण है? क्या मोबाइल के बिना व्यक्ति के कार्यों का पूरा होना संभव है?आज क्यूँ हर व्यक्ति के लिए मोबाइल जरूरी हो गया है?
आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण हो गया है, यह कह सकते हैं कि हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है, मोबाइल आज के समय में बहुत उपयोगी है, कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में रहकर अपने रिश्तेदारों से सम्पर्क में रह सकता है। आज मोबाइल की वजह से अनेक सुविधाएं हैं, और सबसे महत्वपूर्ण तो महिलाओं के लिए जो अपने घर परिवार से दूर रहकर अपना करियर बनाती है वे मोबाइल की सहायता से हर तरह से परिवार के सम्पर्क में रहती है और आज के समय और परिस्थितियों के अनुसार हर महिला के पास मोबाइल होना जरूरी है। आज अनेक ऐसी महिलाएं हैं जो रात में अॉफिस जाती है या देर रात में अॉफिस से लौटती है उनके लिए मोबाइल सबसे ज्यादा जरूरी है। व्यक्ति अनेक काम मोबाईल से ही कर सकता है चाहे वह व्यापारी हो या नौकरी कर रहा हो।मोबाइल विद्यार्थियों के लिए भी फायदेमंद है, वे हर प्रकार की जानकारी मोबाइल के द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से ले सकते हैं अनेक प्रकार की चीज मोबाइल में ही सिख सकते हैं। मोबाइल आज के समय में इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि व्यक्ति अपना अधिकांश कार्य मोबाइल के द्वारा कर सकता है।
मोबाइल के फायदे और उपयोगिता
आज के समय में सम्पर्क का सबसे बड़ा साधन हैं मोबाइल, व्यक्ति अपनी इच्छानुसार अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से बातें कर सकता है आज मोबाइल के अनेक फायदे हैं। व्यक्ति अधिकांश कार्य मोबाइल के द्वारा कर लेता हैं। जो तस्वीरें हम कागज पर संजो कर रखते थे आज अनेक प्रकार की तस्वीरों को मोबाइल में ही याद के रूप में रख सकते हैं।महिलाएं अनेक प्रकार की गतिविधियां मोबाइल में ही देखती है और सिखती हैं। व्यक्ति यातायात के साधनों के लिए भी मोबाइल का उपयोग करता हैं। बड़े शहरों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए केब की जरूरत होती है और बिना मोबाइल के उन साधनों को मंगवाना असंभव है।
व्यक्ति जरूरत पड़ने पर कोई भी चीज जल्द ही मोबाइल में सर्च कर लेता है यह भी सबसे बड़ी सुविधा है। अर्थात अनेक प्रकार के कार्य मोबाइल के द्वारा किये जा सकते हैं।
बच्चों पर मोबाइल का प्रभाव
आज के समय में अधिकांश रूप से मोबाइल का उपयोग बच्चे करते हैं छोटी सी उम्र में ही बच्चे मोबाइल की चाह रखते हैं आज अधिकांश बच्चे मोबाइल से प्रभावित है और बच्चों का आकर्षण मोबाइल की ओर तब और बढ़ जाता है जब उन्हें नये प्रकार के गेम्स मोबाइल में खेलने को मिलते हैं मोबाइल के जहां अनेक फायदे और सुविधा है वहीं बच्चों पर इसके विपरीत प्रभाव है मोबाइल ने बच्चों का बचपन छीन लिया है आज के बच्चें आंगन के खेल और गलियों के खेल भूल गए हैं।और अधिकांश माता-पिता ऐसे हैं जिन्होंने पूरे दिन में बच्चों को मोबाइल चलाने का समय तय किया हुआ है। कहने का तात्पर्य यह है कि सिमित समय के लिए उपयोग करना या जरूरत से ज्यादा दोनों ही स्थितियों में बच्चों पर प्रभाव पड़ता है। और सबसे अधिक उनकी आंखों और दिमाग पर। इसलिए जरूरी है बच्चों को नयी गतिविधियां सिखाना मोबाइल से ध्यान कहीं और आकर्षित करना।मोबाइल का बच्चों पर इस प्रकार असर है कि उन्हें अपने आस-पास की गतिविधियों का भी आभास नहीं होता है, सबसे अधिक बच्चे मोबाइल में गेम से प्रभावित होते हैं स्थिति यह होती है कि वह डिप्रेशन में चले जाते हैं यहां तक कि मौत का भी कारण बनते हैं। यह सबसे गंभीर विषय बन जाता है उन बच्चों के लिए जिन्होंने जीवन में कुछ सिखा ही नहीं कुछ देखा ही नहीं अधिकांश बच्चे मोबाइल का अनावश्यक उपयोग करते हैं, औ