क्या कारण है कि आज के समय में अधिकांश व्यक्ति डिप्रेशन में है? लोग सामान्य जीवन क्यूँ नहीं जी रहे हैं? डिप्रेशन से सबसे अधिक प्रभावित कौन है? डिप्रेशन क्या है? सर्वप्रथम यह कि डिप्रेशन एक मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता है, और आज के समय में डिप्रेशन का शिकार सबसे अधिक बच्चे और युवा पीढ़ी हैं, बच्चों में डिप्रेशन का कारण है कि वह समय से पहले ही बड़ा होना चाहते हैं, अर्थात यह कि अनावश्यक चीजों की चाह और उनकी इच्छा पूरी न होना तो वह उस चीज को बहुत गंभीर रूप से ले लेते हैं जिसका असर उनके दिमाग पर पड़ता है। उसी प्रकार युवा पीढ़ी में डिप्रेशन का कारण है कि वह रातो रात उन्नति करना चाहते हैं, आज की युवा पीढ़ी में सब्र की कमी है वे हर चीज समय से पहले पाना चाहते हैं, जब वह सब्र नहीं रख पाते तो अक्सर डिप्रेशन के कारण बनते हैं जो मानसिक रूप से व्यक्ति को प्रभावित करता हैं।
पढ़ाई का डिप्रेशन
आज अधिकांश बच्चे पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में रहते हैं, कारण यह है कि आज बच्चों पर पढ़ाई के साथ प्रोजेक्ट बनाने की भी जिम्मेदारी होती है, और आज छोटी कक्षाओं में ही बड़ी कक्षा जैसा सिलेबस होते है, जिससे बच्चों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। आज अधिकतर बच्चे छोटी उम्र में ही ट्यूशन जाना शुरू कर देते हैं, क्योंकि विद्यालयों में एक कक्षा में अधिकांश बच्चे होने की वजह से शिक्षक और शिक्षिका प्रत्येक बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, उस स्थिति में माता – पिता बच्चों को ट्यूशन लगवाते हैं। स्कूल और ट्यूशन में बच्चों का अधिकांश समय हो जाता है, जिस वजह से अधिकतर बच्चे मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते हैं, क्योंकि वह पर्याप्त मनोरंजन नहीं कर पाते और डिप्रेशन का शिकार होते हैं।
निजी जिंदगी को लेकर डिप्रेशन
निजी जिंदगी को लेकर डिप्रेशन से तात्पर्य यह है कि आज बच्चे हो या युवा वह भावनात्मक रिश्तों में उलझे हुए हैं, आज अधिकांश रुप से बच्चे इन चीजों में उलझे हुए हैं, आज के समय में बच्चे अपनी उम्र से पहले ही बडे़ हो रहे हैं, भावनात्मक रिश्तों में उलझ रहे हैं चाहे उन्हें कोई मार्गदर्शन भी दे परन्तु वह आत्मनिर्भर हो गये हैं, उस स्थिति में वे सही गलत नहीं समझते, और ऐसी स्थिति में थोड़ी सी चोट भी उनको मानसिक रूप से परेशान करती है। युवा पीढ़ी में भी अधिकांश है जो भविष्य की और अपने करियर की सोचने के बजाये अपनी निजी जिंदगी में उलझे हुए रहते हैं।
युवा पीढ़ी को करियर और भविष्य की चिंता
आज के समय में युवा पीढ़ी के डिप्रेशन में रहने का कारण यह है कि युवक और युवतियां भविष्य की चिंता में लगे हुए हैं, वे आज मे जीना भूल गए हैं, और सबसे बड़ा डिप्रेशन का कारण यह है कि हर युवक और युवती कम समय में सफल होना चाहते हैं, अक्सर युवा पीढ़ी डिप्रेशन में इसलिए होती है जब उनसे जुड़े लोग उनसे आगे निकल जाये, परन्तु उन्हें यह समझना जरूरी है अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए सब्र जरूरी हैं।