जाने आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू ईयर गिफ्ट में पाकिस्तान को दिया ठेंगा

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अमेरिका पाकिस्तान को हमेशा से मदद करते आ रहा है चाहे वह आर्थिक मदद हो यह फिर सैन्य मदद – किंतु अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने इस न्यू ईयर पर पाकिस्तान को न्यू ईयर तोहफे में ठेंगा दिया है, यह तोहफा उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके दिया, उन्होंने कहा “हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया वह आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे अब ऐसा और नहीं”

अमेरिका पिछले 15 सालों में करीब 33 अरब का आर्थिक मदद पाकिस्तान को दे चुका है, इसके बावजूद भी पाकिस्तान ने अमेरिका तथा पूरे विश्व के साथ छल-कपट किया उसने आतंकवादियों को पनाह दिया, भारत पर अनगिनत आतंकी हमले करवाएं तथा जाधव को ईरान से अगवा कर पाकिस्तान में पकड़े जाने का झूठा प्रोपेगंडा फैलाया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय तथा अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी हाफिज को पनाह ही नहीं दिया किंतु उसे कानूनी कार्रवाई से भी बचाया अब वह पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है तथा आगामी चुनाव की तैयारी कर रहा है।

यह पूरी विश्व जानती है कि पाकिस्तान शुरू से ही आतंकवादी गतिविधियों में लूट रहा है और वह अभी भी उसी मार्ग पर चल रहा है। ऐसा नहीं है कि यदि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है तो उसका देश सुरक्षित है, पिछले कुछ समय में उसी के देश में रह रहे आतंकवादियों ने उसी के देश पर हमला किया जिसमें कई स्कूल पर हमले भी शामिल हैं जिसमें मासूम बच्चों की हत्या हुई किंतु इन सबके बावजूद भी पाकिस्तान को समझ नहीं आता कि वह जिस मार्ग पर चल रहा है वह मार्ग उसी को ले डूबेगा।

हिल्लारी क्लिंटन ने एक बार कहा था , “अहाते में पाले सांप सिर्फ पडोसी को ही नहीं डसते” जो की जो प्रतिशत सही है

Leave a Comment