Using ES File Explorer how to Hide Photos, Videos, Audio Files, Folder etc. in Android; ES File Explorer का इस्तमाल कर के फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल, फोल्डर आदि कैसे छिपाएं (Hide).
ईषर्ग राजन आर्टिकल्स में आप का स्वागत है। इस आर्टिकल में हम आपको फोटो, वीडियो, फोल्डर, फाइल जैसे की ऑडियो आदि छिपाना सीखेंगे। फोटो, वीडियो, फोल्डर, फाइल आदि आप ES File Explorer का इस्तमाल कर के छिपा (hide) सकते हैं। यदि आपके फ़ोन में ES File Explorer नहीं है तो आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप्प (एप्लिकेशन) फ्री है।
छिपाने के दो तरीके हैं:
- गैलरी से छिपाना
- हर जगह से छिपाना
1. गैलरी से छिपाना
यदि आप चाहते हैं की किसी एक फोल्डर के फोटोज या वीडियोस आपके फ़ोन गैलरी में न दिखें, तो इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
- गैलरी से छिपाने के लिए ES File Explorer को खोलें।
- जिस फोल्डर को छिपाना चाहते हैं उसे खोलें ।
- मेनू (Menu) में जायें और New का चयन कर File विकल्प का चयन करें ।
.nomedia
फाइल का नाम दें और OK का चयन ।
अपने सफलतापूर्वक गैलरी से फ़ोल्डर छिपा लिया है , गैलरी में जा कर देखें और यदि फोटोज या वीडियोस अभी भी नज़र आ रहा है तो फ़ोन को एक बार बंद कर के चालू करें।
2. हर जगह से छिपाना
फाइल्स जैसे कि फोटोज, वीडियोस , ऑडियो फाइल्स आदि फ़ोन में पूरी तरह से छिपाने के लिए आप ES File Explorer का इस्तमाल कर सकते है, निम्नलिखित बातों का पालन करें–
- ES File Explorer खोलें और जिस फाइल या फोल्डर हाईड (hide) यानि की छिपाना है उसका चयन (select) करें।
- चयन (Select) करने के लिए उस फाइल या फोल्डर को दबा कर रखें और चयन (Select) हो जाने पर More विकल्प में जा कर Hide
- विकल्प का चयन करें। हिडन (Hidden) , अर्थात छिपाई हुई फाइल या फोल्डर को देखने के लिए Menu में जा कर Tools विकल्प का चयन कर Show Hidden Files विकल्प का चयन करें
यदि आप का कोई सवाल है, आप निचे कमेंट में लिख हम से पूछ सकते हैं।