क्या आप लो मेमोरी स्टोरेज की वजह से परेसान हैं? अगर हा तो अब ख़ुश हो जाइये क्यों की आज हम आप को सीखने वाले हैं की आप लो मेमोरी स्टोरेज कैसे ठीक कर सकते हैं । लो मेमोरी की प्रॉब्लम फ़ोन की क्षमता से आदिख डेटा स्टोर करने पर आती है। इसके बहुत सरे हल हैं जिसके इस्तमाल से आप फ़ोन मेमोरी की दिक्कत से छुटकारा प सकते हैं
1. Apps Uninstall
सब से पहला तरीका है की इस्तमाल में न आ रहे अप्प्स (apps ) को फ़ोन से डिलीट कर दिया जये। कई बार बहुत सरे ऐसे अप्प्स होते हैं जीने आप स्थापना रद्द यानि की “Uninstall” नहीं सकते। इस इस्तिति में आप फ़ोन सेटिंग में जायें और फ़ोन सेटिंग के अंदर अप्प्स मैनेजमेंट में जा कर अप्प्स को डिसएबल कर दें।
2. कैश (Cache) डिलीट करना
दूसरा तरीका है की आप कैश मेमोरी को डिलीट कर दें। कैश मेमोरी को डिलीट करने के लिए आप अप्प का इस्तमाल कर सकते हैं और यदि आपके फ़ोन में ES File Manager या ES File Explorer है तो आप इसका इस्तमाल कर स्वयं डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए निम्न चरणों का पालन करें-
- ES File Manager या ES File Explorer खोलें (यदि नहीं है तो Play Store से डाउनलोड कर लें )
- मेनू कुंजी दबाएँ और “Tools” के अंदर दिए गए बिकल्प “Show Hidden Files” विकल्प का चयन करनें
- DCIM फोल्डर में जाएँ और “.thumbnails” फोल्डर को डिलीट कर दें
कृपया ध्यान दें: अज्ञात फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को नष्ट मत करो, इससे आपका फोन खराब हो सकता है
3. अप्रयुक्त स्टोरेज हटाना
कई बार हम इंटरनेट से फोटो, वीडियो, गाने डाउनलोड कर लेते हैं या हमारे दोस्त व्हाट्सप्प आदि पर भेज देते हैं जीने हम बाद में डिलीट करना भूल जाते हैं जो की कई बार लो मेमोरी का कारण बन जाता है। हमे समय समय पर अप्रयुक्त फोटोज, वीडियोस, गाने हटा देनें चाइये जिससे की लो मेमोरी स्टोरेज जैसी कोई समस्या न आये। अपने फ़ोन की गैलरी में जाएँ और ऐसी अप्रयुक्त चीज़ों को हटा दें ।