एंड्रॉयड विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम है। एंड्रॉयड में आये दिन नए नए फीचर्स ऐड होते रहते हैं, जो काम के होते तो हैं लेकिन कभी-कभी काफी पेचीदा भी होते हैं । आज हम सब अपना डेटा सुरक्षित रखना चाहते हैं और उसके लिए कई बार पैटर्न लॉक या पिन लॉक का इस्तमाल करते हैं पर कई बार हम पिन या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं और यही हमारे लिए मुसीबत बन जाता है। आज हम इस लेख मैं बिना पासवर्ड के पैटर्न या पिन लॉक हटाना सिखंगे ।
1. पहला कदम – यदि डाटा सेवा ओन है
यदि आपने डाटा सेवा ओन कर रखा है और पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो आप फॉरगेट पासवर्ड कर के नया पिन या पैटर्न बना सकते हैं । इसके लिए आपको रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा और बताये गए निर्देशों का पालन करना होग.
1. दूसरा कदम – फैक्ट्री रिस्टोर
कृपया ध्यान दें: फोन स्मृति में सहेजे गए डेटा स्थायी रूप से नष्ट हो जाएगा।
फैक्ट्री रिस्टोर (Factory Restore) कर के आप पिन या पैटर्न हटा सकते हैं किन्तु फ़ोन में सेव डेटा नहीं बचेगा पर हा आपके मेमोरी कार्ड का डेटा सुरछित रहेगा। फैक्ट्री रिस्टोर करने के लिए आपको अपना फ़ोन बंद करना होगा, यदि आपके फ़ोन की बैटरी हटाने योग्य (रेमोवीब्ले) है तो आप बैटरी को निकल कर दुबारा लगा सकते हैं । जिन फोनो की बैटरी नहीं निकलती उन फोनो में एक छोटा सा बटन होता है पीछे या साइड में जिस पर इंग्लिश में RESET लिखा होता है, आप इस बटन को दबा कर फ़ोन बंद कर सकते हैं ।फैक्ट्री रिस्टोर करने के निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें-
फैक्ट्री रिस्टोर (Factory Restore) करने के लिए रिकवरी मोड (recovery mode) में कैसे प्रवेश करने-
- सब से पहले फ़ोन को बंद करनें।
- आवाज़ बढ़ाने वाली बटन (Volume up key) को दबा कर रखने और साथ में स्विच ओन का बटन दबाएं। कई फ़ोन्स में आवाज़ की बटन की जगह आपको होम बटन दबना पड़ सकता है।
- जब रिकवरी मोड खुल जाये, तो फैक्ट्री रिस्टोर (Factory Restore) को सेलेक्ट करने।
- निचे ऊपर और सेलेक्ट करने के लिए आवाज़ बटन इस्तमाल करनें ।
- और YES सेलेक्ट कर फैक्ट्री रिस्टोर करनें।
- फैक्ट्री रिस्टोर करने के बाद मैं मेनू में वापस आएं और रिबूट ऑप्शन चुनें।
बधाई हो अपने पासवर्ड हटा लिया है, यदि आपको कोई और समस्या है आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं
न्यवाद!