मानव जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है? क्या अनुशासन के बिना व्यक्ति का कोई अस्तित्व है? किस तरह व्यक्ति को अनुशासन का पालन करना चाहिए? अनुशासन मानव जीवन का अहम हिस्सा है अनुशासन का अर्थ यह है कि व्यक्ति को अपना हर कार्य अनुशासन के अनुसार करना चाहिए एक अनुशासित व्यक्ति जीवन में कई चुनौतियों को पार कर सकता है। अपने कार्यो को समय पर करना अनुशासन है यदि कोई विधार्थी है तो उसका समय पर विद्यालय पहुंचना अनुशासन है। नौकरी करने वाला व्यक्ति समय पर दफ्तर पहुंचता है और अपने कार्यो को समय से पूरा करता है वह अनुशासन है एक शिक्षक और शिक्षिका समय से कक्षा में प्रवेश करे वह अनुशासन हैं। अर्थात यह कि हर व्यक्ति का हर कार्य अनुशासन में होना आवश्यक है।
अनुशासन का महत्व –
अनुशासन हर व्यक्ति के जीवन में आवश्यक है सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक का हर कार्य अनुशासन में करना आवश्यक है। जब एक व्यक्ति अनुशासन का पालन करता हैं तो वह हर तरह से सभी के लिए प्रेरणा बनता है, जब एक व्यक्ति अनुशासन का पालन करता है तो अनेक उसे देखकर अनेक लोग अनुशासन का पालन करना सीखते हैं। एक अनुशासित व्यक्ति की छवि हर व्यक्ति को उसकी और आकषिर्त करती है उसके कार्य की और आकषिर्त करती है समय के साथ अपने कार्यो को पूरा करना अनुशासन हैं। अनुशासन हर जगह आवश्यक है चाहे वह घर हो, विद्यालय हो, कॉलेज हो या दफ्तर हो हर व्यक्ति को अपने घर में अनुशासन में जीने का वातावरण बनाना चाहिए अनुशासन का प्रभाव एक बच्चे पर भी पड़ता है जो वातावरण वह परिवार में देखता है वह उसी प्रकार अपनी छवि बाहर भी बनाता है। अर्थात बच्चे अनुशासन सर्वप्रथम अपने परिवार से सीखते हैं फिर विद्यालय में और जब वह नौकरी करते हैं और परिपक्व हो जाते हैं तब परिवार के द्वारा सिखाया गया अनुशासन ही उसे आगे ले जाता है।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन –
अनुशासन का महत्व अनेक रूपों में है जब कोई विद्यार्थी विद्यालय और कॉलेज में अनुशासन में रहेगा तो वह हर स्थान पर आकर्षण का केंद्र बनता है। जब कोई विद्यार्थी नौकरी के लिए जाता है तो उसका अनुशासन ही सामने वाले को प्रभावित करता है विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का अत्यधिक महत्व है क्योंकि यहीं से एक विद्यार्थी परिपक्व होता है यहीं से एक विद्यार्थी छोटे – छोटे अनुभव प्राप्त करता हैं। विद्यार्थी के लिए शिक्षा प्राप्त करना ही लक्ष्य नहीं होता वह विद्यालय में और कॉलेज ही सिखता हैं कि अनुशासन ही एक विद्यार्थी के लिए आगे बढ़ने का मार्ग हैं। एक विद्यार्थी के लिए अनुशासन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि जब एक विद्यार्थी विद्यालय में होता है तो वह एक ऐसा समय होता है जब वह परिपक्व होता है अनेको गतिविधियों में खुद को साबित करता हैं। जिस तरह एक विद्यार्थी विद्यालय में अनुशासन का पालन करता हैं उसके लिए उतना ही जरूरी है कॉलेज में अनुशासन का पालन करना क्योंकि कॉलेज में आने के बाद एक विद्यार्थी परिपक्व हो जाता है हर तरह से खुला वातावरण उनको आकर्षित करता हैं उस समय एक विद्यार्थी स्वयं को आजाद समझता है परन्तु एक शिक्षक के लिए वह विद्यार्थी ही हैं उसे हर तरह से समझना जरूरी है कि अनुशासन एक विद्यार्थी को शिक्षक की नजर में उठा सकता है और गिरा भी सकता है। जरूरी है हर विद्यार्थी का अनुशासित होना।
खिलाड़ी जीवन में अनुशासन –
खिलाड़ियों के अनेक प्रकार के खेल है हर व्यक्ति या हर खिलाड़ी खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन चाहता है पर उसके लिए जरूरी है उस खिलाड़ी का अनुशासित होना जब एक खिलाड़ी खेल के समय अपना ध्यान खेल पर केन्द्रित करे वह अनुशासन है जब एक खिलाड़ी विपरित टीम का ध्यान नहीं भटकाये वह अनुशासन है जब खिलाड़ी अपनी मेहनत से खेल जीतकर खेल को अंत तक ले जाये वह अनुशासन हैं अर्थात सिर्फ खेल खेलना ही खिलाड़ी का मकसद नहीं होना चाहिए उस खेल में अनुशासन का पालन करे वह आवश्यक हैं।
नौकरी में अनुशासन –
नौकरी में अनुशासन हर प्रकार से आवश्यक है जब कोई व्यक्ति नौकरी करता है तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है वह जिस भी स्थान पर नौकरी कर रहा है वहां समय से पहुँचना। नौकरी अनेक प्रकार की है जैसे कोई शिक्षक के रूप में नौकरी करता है और एक शिक्षक के लिए अनुशासन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है उसके लिए जरूरी है उसका समय से विद्यालय पहुँचना समय से कक्षा में प्रवेश करना क्योंकि जब एक शिक्षक और शिक्षिका अनुशासन का पालन करते हैं तभी विद्यार्थि अनुशासित होता है। उसी प्रकार जो व्यक्ति कम्पनी में नौकरी करता हैं या किसी कार्यालय में नौकरी करता है उनका भी अनुशासित होना जरूरी है हर व्यक्ति के लिए जरूरी है अपने हर कार्य को समय से पूरा करना। और जब व्यक्ति नौकरी करता है तो उसके लिए अनुशासन इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि अधिकांश व्यक्तियों का परिवार नौकरी से चलता है उस समय उस व्यक्ति के लिए जरूरी होता है वह हर तरह से अपना बेहतर प्रदर्शन करे और बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी है अनुशासित होना।