आपको तो वैसे पता ही है लड़कियां बातें करने में कभी भी पीछे नहीं हटती हैं फिर इसके साथ वह जगह और समय तो बिल्कुल भी नहीं देखती हैं जहां भी उनको बातों का समय मिलता है वही शुरू हो जाती है वैसे हम आज आपके साथ लड़कियों के बारे में ही बात कर रहे हैं पर हम लड़कियों की वो बाते किस टॉपिक पर शेयर करती है वो भी फ्रेंड सर्कल के बीच में ,पर आपको बता दे, वैसे महिलाओं की यह बात कोई भी नहीं जानता होगा, सिवाय लड़कियों के कि वह अपने फ्रेंड सर्कल में क्या अपनी बाते डिसकस करती है
जानिए कुछ ऐसी बातें जो महिलाएं अपने फ्रेंड सर्कल के दौरान एक दूसरे के साथ शेयर करती हैं:
1. ट्रेंडिंग फैशन और शॉपिंग टॉपिक होते हैं डिस्कस:-
आप यह बात तो जानते ही हैं कि फैशन को लेकर महिलाएं इतनी फ़ास्ट हैं की अगर उनकी एक फ्रेंड ने कोई ऐसा फैशन अपना लिया है जो उन्हें पसंद आया होगा तो वह फिर तो कभी नहीं मानेगी वह उस फैशन को करने के लिए जी-जान से कोशिश करने लगती है ताकि वह भी अपनी फ्रेंड की तरह स्मार्ट दिख सके महिलाएं जब अपनी पूरी सहेलियों के साथ इकट्ठी होती हैं तो शॉपिंग और ट्रेंडिंग फैशन के बारे में बात खत्म होने का नाम ही नहीं लेती कभी उनकी एक फ्रेंड इस टॉपिक पर डिस्कस करती रहती हैं तो कभी दूसरी ऐसे में सभी फ्रेंड्स एक-दूसरे के विचारों को सुनकर वह फैशन और शॉपिंग के बारे में सब कुछ जान लेती हैं और उन्हें कोई भी शॉपिंग वगैरा करनी हो तो भी वह अपनी सहेलियों के साथ ही दुकानों पर शॉपिंग करने जाती है इसलिए हम कह सकते हैं की महिलाएं सबसे ज्यादा इसी टॉपिक पर अपनी बातें करती है
2. महिलाओं का दूसरा टॉपिक रिलेशनशिप पर डिस्कशन पर ही होता है:-
आपको तो पता ही है महिलाएं किसी भी जगह बातें करने से तो पीछे कभी भी नहीं हटती है मिला है महिलाएं जब अपने फ्रेंड के साथ हैं उनका अगला टॉपिक रिलेशनशिप डिस्कशन पर ही होता है वह एक दूसरे के साथ अपने परिवार को लेकर भी डिस्कशन करती रहती हैं जैसे हम अगर बात करें कि जैसे हमारे परिवार में आज कोई नई चीज घर पर आई है तो वह भी अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर जरूर करती हैं ऐसे ही एक फ्रेंड के बाद दूसरी फ्रेंड से एक दूसरे के साथ यह चीजें डिस्कस करती ही रहती हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि उनका दूसरा टॉपिक रिलेशनशिप डिस्कशन पर होता है जब उनकी बातें खत्म होने का नाम ही नहीं लेती
3. उनका तीसरा टॉपिक अपने घर की परेशानियों को लेकर होता है:-
महिलाएं जब किसी भी समय फ्री होती है तो अपनी फ्रेंड को फोन लगा कर भी अपने घर की बातें बताती ही रहती हैं कि आज हमारे परिवार में कुछ नई बात हो गई है कि वह इस बात पर अपनी फ्रेंड से एडवाइस भी लेती ही रहती हैं कि मुझे अब इस प्रॉब्लम से किस तरह निकलना है तो वह इस टॉपिक पर भी बहुत बातें करती रहती हैं फिर उनकी फ्रेंड्स भी उन्हें अपने घर की परेशानियों को बताना शुरु कर देती है ऐसे करते करते उनकी बातें बहुत दूर तक चली जाती हैं
4. उनका चौथा टॉपिक अपने ऑफिस के बॉस की अच्छाई व बुराई पर होता है:-
वैसे तो आप जानते ही हैं कि हर बात किसी से शेयर नहीं की जाती जिसको आप जानते नहीं हैं इसलिए महिलाएं अपनी फ्रेंड्स के साथ ही इन सभी बातों को शेयर करती हैं महिलाएं अपने फ्रेंड से जब उन्हें काम से कभी भी फुर्सत मिलती है तो अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर या फोन पर अपनी बातें शेयर करती ही रहती हैं वह अपने साथ हर दिन की परेशानियां शेयर करती हैं उनका चौथा सबसे बड़े टॉपिक पर जो डिस्कशन करती हैं वह अपने ऑफिस के बॉस को लेकर ही करती हैं, जैसे कि आज बॉस ने मुझे इस काम पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा है और मुझे आज डांट पढ़ी है जैसी बातें भी शेयर करती रहती हैं