नया लैपटॉप लेने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें

आज के समय में लैपटॉप हर किसी के लिए बहुत आवश्यक हो गया है। इसके लिए आज हम आपको लैपटॉप से ​​जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम लैपटॉप खरीदने जाते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता होता है कि हमारी जरूरत के हिसाब से कौन सा लैपटॉप हमारे लिए सही रहेगा। हम केवल यह सोचते हैं कि महंगे से महंगे लैपटॉप अच्छे हैं और बिना किसी आवश्यकता के हम अनावश्यक रूप से महंगे लैपटॉप खरीदते हैं।

चाहे हम लैपटॉप की ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हों या ऑफलाइन कर रहे हो, हमारे सामने कई तरह के लैपटॉप दिख जाते हैं। कुछ की स्क्रीन बड़ी है और कुछ लैपटॉप की छोटी। ऐसे में खरीदार के लिए यह तय करना बहुत मुश्किल होता है कि उन्हें कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए। और कौन सी सुविधाएँ उनके लिए बेहतर होंगी। नया लैपटॉप खरीदने से पहले हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अगर आप लैपटॉप की खरीदारी करते हैं, तो आप ठगे जाने से बच जाएंगे और आपको जो चाहिए वो लैपटॉप ले सकेंगे।

आपकी जरूरत क्या है, उसके उपर निर्भर है की आपके लिऐ कौनसा लैपटॉप अच्छा रहेगा:–

लैपटॉप खरीदने से पहले, आपको खुद से पूछना चाहिए कि आपको लैपटॉप किस काम के लिए खरीदना है। यदि आप लैपटॉप केवल फिल्म देखने के लिए लेना चाहते हैं और उन्हें नियमित कंप्यूटर कार्यों के लिए उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको उसी के अनुसार लैपटॉप चुनना चाहिए। अगर आप डिजाइनिंग और गेमिंग के लिए खरीदारी कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि ऐसा लैपटॉप खरीदें जिसमें ज्यादा ग्राफिक्स हों। आवश्यकता के अनुसार, अलग-अलग लैपटॉप विभिन्न कीमतों और सुविधाओं में मौजूद हैं। इसलिए जब भी आप लैपटॉप की खरीदारी करें तो इन खास बातों का ध्यान रखें।

लैपटॉप लेने से पहले आपको इन 5 बातों का ध्यान जरूर से रखना है:–

1. सीपीयू अर्थात प्रोसेसर

Cpu, Processor, Amd, Intel

यदि हम कंप्यूटर के प्रोसेसर की बात करें तो इंटेल और एएमडी का नाम आता है यह दोनों ही कंपनियां विश्व प्रचलित हैं साथ ही साथ इनके प्रोसेसर काफी ताकतवर और हाई परफॉर्मेंस के होते हैं इसके अलावा कई अन्य कंपनियों के भी प्रोसेसर मौजूद हैं किंतु रिलायबिलिटी की जब बात आती है तो इंटेल और एएमडी के प्रोसेसर खरे उतरते हैं।

कंप्यूटर की दुनिया में प्रोसेसर कंप्यूटर का ब्रेन अर्थात दिमाग होता है, जितना शक्तिशाली प्रोसेसर उतना ही तेज आपका कंप्यूटर चलता है किंतु यहां पर एक बात अत्यंत ही महत्वपूर्ण है कि प्रोसेसर आपके कार्य के अनुसार होना चाहिए क्योंकि हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर अत्यंत ही महंगे आते हैं।

कंप्यूटर के सीपीयू अर्थात प्रोसेसर कई प्रकार के होते हैं किंतु हम इस आर्टिकल में केवल ३ प्रोसेसर की चर्चा करेंगे जो अत्यंत ही प्रचलित और ताकतवर है।

इंटेल एएमडी
Intel i3 AMD Ryzen 3
Intel i5 AMD Ryzen 5
Intel i7 AMD Ryzen 7

ध्यान रखें:– वैसे तो सभी प्रोसेसर बहुत अच्छे तरीके से काम करते है अभी आपको निश्चित करना है की आपको क्या काम करना है, ऊपर दिए गए टेबल में हमने इंटेल और ए एम डी के प्रोफेसर की तुलना एक दूसरे से की है जो लगभग समान परफॉर्मेंस के हैं।

आपके लिए कौन सा प्रोसेसर सही है?

प्रयोग प्रोसेसर
वीडियो देखना, इंटरनेट ब्राउजिंग करना और वर्ड प्रोसेसिंग जैसे लाइट टास्क Intel i3 or AMD Ryzen 3
मीडियम टास्क के लिए जैसे कि सॉफ्टवेयर बनाना, फोटो एडिटिंग , लाइट गेमिंग और छोटे-मोटे वीडियो एडिटिंग के लिए Intel i5 or AMD Ryzen 5
हाई परफॉर्मेंस के लिए जैसे कि हैवी वीडियो एडिटिंग, फोटो-एडिटिंग, ग्राफ़िक्स और शक्तिशाली सॉफ्टवेयर चलाने के लिए Intel i7 or AMD Ryzen 7

जैसे की बहुत ज्यादा काम हो तो आप इंटेल आई 7 या एमडी राइजन 7 का इस्तेमाल कर सकते है। प्रोसेसर कोई भी हो, प्रोसेसर के लिए 3.5 से 4.2 गीगाहर्ट्ज (GHz) अच्छी स्पीड है।

प्रोसेसर अलग-अलग जेनरेशन में उपलब्ध हैं जैसे कि इंटेल i3 जनरेशन 10 या जनरेशन 11, सभी प्रोसेसर निर्माता हर साल अपने प्रोसेसर को बेहतरीन करके मार्केट में लॉन्च करते हैं, जितना लेटेस्ट जेनरेशन का प्रोसेसर उतना ही ताकतवर और स्मार्ट प्रोसेसर होता है। यदि आपके बजट में हैं तो कोशिश करें की लेटेस्ट जेनरेशन का ही प्रोसेसर लें।

2. रैम (RAM)

Ram, Laptop,reparing

कंप्यूटर का स्पीड मात्र प्रोसेसर से ही नहीं रैम पर भी निर्भर करता है जितना ज्यादा रैम उतना ही आपके कंप्यूटर की स्पीड होगी यह बात आपके प्रोसेसर पर भी लागू होता है, पर यहां एक बात और जो अत्यंत ही महत्वपूर्ण है कि जितना ज्यादा रैम उतना ही ज्यादा आपके जेब पर महंगा पड़ेगा तो लैपटॉप खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि आपके लिए कितना रैम सही रहेगा।

कितना ज्यादा रैम आपके लिए सही है यह कई सारी चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपके लैपटॉप में कौन सा प्रोसेसर है, आप किन-किन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेंगे।

आपके लिए कौन सा प्रोसेसर सही है?

प्रयोग रैम की क्षमता
वीडियो देखना, इंटरनेट ब्राउजिंग करना और वर्ड प्रोसेसिंग जैसे लाइट टास्क 2-4 GB
मीडियम टास्क के लिए जैसे कि सॉफ्टवेयर बनाना, फोटो एडिटिंग , लाइट गेमिंग और छोटे-मोटे वीडियो एडिटिंग के लिए 4-8 GB
हाई परफॉर्मेंस के लिए जैसे कि हैवी वीडियो एडिटिंग, फोटो-एडिटिंग, ग्राफ़िक्स और शक्तिशाली सॉफ्टवेयर चलाने के लिए 8-16 GB

3. हार्ड डिस्क टाइप और कैपेसिटी

Hdd, Ssd, Hard Disk, Hard Drive

मार्केट में मुख्यतः दो प्रकार के हार्ड डिस्क उपलब्ध हैं एसएसडी और एचडीडी, एसएसडी का मतलब है सॉलिड स्टेट डिस्क (SSD)और एचडीडी (HDD) का मतलब है हार्ड डिस्क ड्राइव। एसएसडी आधुनिक तकनीक पर आधारित है और डेटा को स्टोर करने के लिए चिप का उपयोग करता है। एसएसडी में कोई भी हिलने वाला हिस्सा नहीं है, जबकि एचडीडी पारंपरिक तकनीक पर आधारित है और डेटा को स्टोर करने के लिए डिस्क का उपयोग करता है।

प्रकार स्पीड कीमत
एसएसडी (SSD) तेज महंगा
एचडीडी (HDD) अत्यंत धीमा सस्ता

आपके लिए कौन सा हार्ड डिस्क सही है?

हमारी राय तो यही है कि आप एसएसडी (SSD) हार्ड डिस्क वाला लैपटॉप ही लें क्योंकि विंडोज 10 में एसएसडी बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है और एचएसडी अत्यंत ही स्लो है। हार्ड डिस्क स्टोरेज कैपेसिटी एसएसडी और एचडीडी में अलग-अलग है आप अपने अनुसार स्टोरेज कैपेसिटी देख सकते हैं और अपने आवश्यकता अनुसार ही ले।

4. बैटरी

Battery, Laptop, Replacement

आधुनिक युग में, अधिकांश लैपटॉप में उच्च बैटरी क्षमता होती है जो एक बार पूर्णतः चार्ज करने के बाद 4-6 घंटे चल सकती है। पावर आउटलेट में बैटरी प्लग नहीं होने पर बैटरी आपके लैपटॉप को चालू रखती है। आमतौर पर वैट–हवर (watt hour) (WHR) में मापा जाता है। अधिक WHR = अधिक बैटरी जीवन। आजकल कई लैपटॉप निर्माता टर्बो चार्जर अर्थात फास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी भी मुहैया करवाते हैं तो यदि आपके लैपटॉप में पास चार्जिंग की सुविधा है तो वह है आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

5. स्क्रीन साइज (डिस्पले साइज)

Display, Screen Size, Laptops

अपनी आवश्यकताओं के लिए सही डिस्प्ले लैपटॉप का चयन कीजिए।बड़े डिस्प्ले होने से आप चीजों को आसानी से देख सकते हैं। हालाँकि, स्क्रीन कई आकारों में आती है।

डिस्पले वो जगह है जहां हम फिल्में देखते है, गेम खेलते है और हम सब टाइपिंग करते है। हमे हमारे जरूरत के हिसाब से सही डिस्पले पसंद करना चाहिए। डिस्प्ले सभी प्रकार के आकारों में आते हैं, इसमें सभी प्रकार की टेक्नोलॉजीज और रिज़ॉल्यूशन शामिल हैं, और कुछ ऐसे हैं जो बहुत विशिष्ट उपयोगों के लिए भी बनाए गए हैं।आदर्श रूप से आपको 1080p या फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले की तलाश करनी चाहिए। आम तौर पर स्क्रीन साइज 15 इंच है, लेकिन हमें 17 इंच तक डिस्पले मिल जाते है। हालांकि याद रखें, स्क्रीन जितनी बड़ी होगी, लैपटॉप उतनी ही भारी होगी।

यदि आप अपने लैपटॉप के साथ अधिक यात्रा करते हैं, तो आपको अपना लैपटॉप 11 इंच से 14 इंच की स्क्रीन के बीच रखना चाहिए और स्क्रीन टाइप आप आईपीएस स्क्रीन (IPS display) चुन सकते है।

अतिरिक्त सूचना:

मार्केट में अनेकों लैपटॉप निर्माताओं के लैपटॉप उपलब्ध है किंतु जब रिलायबिलिटी की बात आती है तो खुश ही निर्माता इस पर खरे उतरते हैं जिसमें से विश्व प्रसिद्ध लैपटॉप बनाने वाले निर्माता जैसे कि एचपी (HP), डेल (Dell), लेनेवो (Lenovo) और एप्पल (Apple) हैं। इन चारों लैपटॉप निर्माताओं के सर्विस सेंटर लगभग हर शहर देश में उपलब्ध हैं साथ ही साथ इनके प्रोडक्ट अत्यंत ही रिलायबल और विश्वसनीय होते हैं।

Leave a Comment