सच्चा प्रेम क्या है, कैसे जाने कि हमारा पार्टनर हमसे सच्चा प्रेम करता है

सच्चे प्रेम को वर्णित कर पाना काफी मुस्किल है, क्यूंकि सच्चा प्रेम उस सागर की गहराई की भांति है जिसको मापा नहीं जा सकता जो इतना गहरा है की उसको जानने के लिये पहले सच्चे प्रेम मे डूबना होगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सच्चे प्रेम के बारे में बताएंगे, सच्चा प्रेम क्या है और एक सच्चे प्यार, जीवनसाथी की पहचान कैसे करें।

सच्चा प्रेम क्या है?

हम हमेशा देखते है की मनुष्य हो या जानवर सभों को असीम प्रेम की जरूरत होती है एक माँ अपने बच्चे को निस्वार्थ स्नेह करती है, वह उस माँ का सच्चा प्रेम है, उसी तरह जो भी सच्चे प्रेमी है उनका प्रेम निस्वार्थ होता है, मात्र I LOVE YOU बोल देना ही किसी से प्रेम नहीं होता, सच्चे प्रेम के लिए जरूरी है की उस व्यक्ति का सम्मान (RESPECT) करे, उसकी देखभाल (CARE) करे, उसे SUPPORT करे वो ही सच्चे प्रेम की निशानी है।

RESPECT+CARE+TRUST+SUPPORT=LOVE

अक्सर देखा गया है कि लोग कुछ पल बिताए हुए लम्हों को ही TRUE LOVE समझ लेते है, या किसी की सुंदरता से ATTRACT होकर व PERSONALITY से प्रवाहीत होकर उसी को सच्चा प्यार मानते है, परंतु इसे प्रेम नहीं कहते बल्कि इसे LUST, ATTRACTION या LIKE करना कहते है, प्रेम और पसंद मे अंतर होता है।

कैसे जाने कि आपका प्रेमी आपसे सच्चा प्रेम करता है नहीं?

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते है, पर आप इस बात को लेकर चिंतित है कि आपका प्रेमी आपसे सच्चा प्रेम करता है या नहीं, तो उसे जानने के लिए आपको निम्न बातों व तथ्यों को जानना होगा यदि आपके प्रेमी/प्रेमिका मे ये सब गुण है तो आप इस दुनिया के LUCKY इंसानों में से एक है जिनको सच्चा प्यार मिला है:

1. RESPECT करना:

मान-सम्मान सभी के लिए उन अभूषणो की तरह है जो बहुत ही कीमती है, यदि आपका प्रेमी आपका अत्यधिक सम्मान करता है व आपके साथ-साथ अन्यों व्यक्तियों का भी उसी तरह सम्मान करता है तो वह व्यक्ति आपसे असीम प्रेम करता है, यदि आपका प्रेमी/प्रेमिका आपको प्यार तो जताते है परंतु सम्मान नहीं करते व बात-बात पर आपको गाली देते है व आपके चरित्र पे लांछन लगाते है तो वी व्यक्ति आपको ज़िंदगी में कभी खुश नहीं रख पाएगा सच्चे प्रेम की नींव RESPECT से है, महिलाओ को देखा गया है की वह अत्यधिक भावुक स्वभाव की होती है बिना सोचे समझे भरोसा कर लेती है, और जब उनको मान-सम्मान नहीं मिलता तो भी यही “सच्चा प्यार” है, कहकर समझोता कर लेती है, और फिर ज़िंदगी भर उनको ऐसे इंसान के साथ रहना पड़ता है जो उनकी इज्जत नहीं कर पता इसलिए जरूरी है की ऐसे इंसान को चुने जो खुद से ज्यादा आपका सम्मान करे ऐसे व्यक्ति के साथ ही आप ज़िंदगी भर प्रसन्न रह पाएंगे।

2. खुद से ज्यादा आप पर TRUST करे:

सच्चे प्रेम के लिए जरूरी है कि दोनों प्रेमी/प्रेमिका एक दूसरे पर TRUST करे, वो ही रिश्ता सबसे मजबूत होता है जिसमे भरोसा हो, यदि आपके प्रेमी/प्रेमिका को आप पर भरोसा नहीं है, तब वो सच्चा प्यार नहीं है, ज्यादातर देखा गया है की लड़का हो या लड़की हर छोटी से छोटी बात मे शक करते है जैसे किससे फोन पर बात कर रही थी/रहे थे, किसके साथ गई/गए थे, इस तरह के प्रश्न कर के शक करे तो वह सच्चा प्रेम नहीं है, सच्चा प्रेम आप पर शक करने के वजाय आप पर भरोसा करेगा।

3. CARE करना

सच्चा प्रेमी/प्रेमिका प्रेम मे एक दूसरे की परवाह करते है, CARE करने से प्रेमी/प्रेमिका का विश्वास और गहरा होता जाता है, यदि कभी प्रेमी/प्रेमिका किसी बुरे वक्त से गुजर रहे होते है तब सच्चा प्रेम आपका साथ देता है आपको विश्वास दिलाता है की वो हर हाल मे आपका साथ देगा आपकी परवाह उस माँ की तरह करता है जो किसी भी कीमत पर अपने बच्चे को मुसीबत मे अकेला नहीं छोड़ सकती।

4. SUPPORT करना

सच्चा प्रेम आपको हर बात के लिए SUPPORT करेगा यदि आप अपने जीवन मे अपने Career को लेकर जो भी सपने देखते है सच्चा प्रेम आपके सपनों को खुद के सपने समझकर आपको SUPPORT करेगा व इसके अलावा सच्चा प्रेम आपको हर जीवन के हर सुख दुख में SUPPORT करेगा, यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका आपको SUPPORT नहीं करते तब आप समझ जाईए की उनका प्रेम स्वार्थी है, निस्वार्थ प्रेम आपकी खुशी देखेगा आपके सपने पूरे करेगा।

5. हमेशा सच बोलना

सच्चा प्रेम आपसे हमेशा सच ही बोलेगा यदि किसी प्रेमी या प्रेमिका का कोई भी अतीत रह चुका हो तब उनका यह कर्तव्य है की अपने PARTNER से सभी बाते बता देनी चाहिए यदि आपको यह भय है की आपका प्रेमी या प्रेमिका सच सुनने के बाद आपको छोड़ देंगे तो आप इस बात से बिल्कुल भी भयभीत मत होईए क्यूंकि सच्चा प्यार किसी भी कीमत पर आपको छोड़ नहीं सकता आप अपने डर पर काबू पाकर अपने PARTNER को सभी सच्चाई बता दीजिए यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका सच्चा प्रेम नहीं करते तब ही आपको छोड़ेंगे वरना नहीं।

6. त्याग करना

यह पंक्ति तो हम सभी प्राचीन कल से सुनते या रहे है की सच्चा प्यार त्याग या बलिदान माँगता है, यदि आपका प्रेमी/प्रेमिका आपको किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते आपको पाने के लिए कोई भी त्याग कर सकते है तब आपका प्रेम अत्यधिक गहरा है, जो व्यक्ति सिर्फ अपने बारे में या समाज के डर के बारे में सोच कर त्याग नहीं कर सकता वह व्यक्ति आपसे प्रेम नहीं कर सकता।

7. प्रेम मे झुक जाना

गलती किसी की भी हो पर एक सच्चा प्रेमी/प्रेमिका रिश्ते को बचाने के लिए खुद झुक जाते है ताकि रिश्ता कायम रह सके। वहीं एक सच्चे साथी का कर्तव्य है कि वह आपको किसी कीमत पर झुकने न दे और आपके झुकने से पहले आपको संभल ले और उसी मजबूती और विश्वास के साथ खड़ा रहे जैसे एक सच्चे प्रेमी/प्रेमिका को होना चाहिए।

8. समाज के सामने अपने प्रेम को स्वीकारना

सच्चा प्रेम समाज के सामने अपने प्रेम को स्वीकार कर लेता है व ऐसे व्यक्ति जो समाज के सामने अपना प्रेम स्वीकार नहीं करते परंतु अकेले मे असीम प्यार जताते है उनका प्रेम सच्चा नहीं होता।

9. बुरे वक्त व कठिन परिस्थियों में साथ देना

सच्चा प्रेम आपके बुरे वक्त मे एक सेकंड के लिए भी आपका साथ नहीं छोड़ेगा, यदि आप बीमार है या कोई भी ऐसी घटना घटित होती है आपके साथ तब आपका सच्चा प्रेम आपको इग्नोर नहीं करेगा आपके हर कदम पर आपसे कहेगा घबराओ मत मैं हू ना सब ठीक हो जाएगा।

10. मदद करना

सच्चा प्रेम आपकी हर तरह से मदद करेगा, आपके साथ अन्यों लोगों की मदद के लिए भी तैयार रहेगा, कभी भी किसी भी कीमत पर आपको एहसान नहीं जताएगा की मैंने आपके लिए ये सब किया, क्यूंकि सच्चे प्रेम का कर्तव्य है की अपनी जिम्मेदारियों को निभाए, और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए एहसान जताने की जरुरत नहीं पड़ती।

11. आजादी देना

सच्चा प्रेम आप पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाएगा, आपको स्वतंत्र छोड़ देगा क्यूंकि आजादी सभी को प्रिय है, यदि आपका प्रेम सच्चा है तो आपको छोड़कर कही नहीं जाएगा आपने प्रेम को आजादी की उड़ान के लिए पंख दे, अपने प्रेम को एहसास दिलाए कि अपनी ज़िंदगी खुल कर जियो आप स्वतंत्र हो एक पंछी की तरह आप RESTRICTIONS लगाकर किसी का प्यार हासिल नहीं कर सकते, यदि प्रेम करते है तो सच्चे दिल से कीजिए उसको आजाद छोड़ दो जो आपका है वो कही नहीं जाएगा पर जो आपका नहीं है वो किसी कीमत पर आपका नहीं होगा।

12. आपके लिए वक्त निकालना

सच्चा प्रेम कितना भी व्यस्त क्यूँ न हो पर वो आपके लिए वक्त निकालेगा, यह आधुनिक समय है जिसमे वक्त की कीमत बहुत ज्यादा है, फिर भी आपका प्रेम आपके लिए उचित वक्त निकालकर आपसे बात करे, आपकी HEALTH को पूछे आपके साथ समय बिताए।

13. पैसे से प्यार न तोले

सच्चा प्रेम आपको कभी भी पैसे से नहीं तोलेगा वह आपको बिना पैसों के भी एक अच्छी ज़िंदगी दे सकता है, आप पैसे के दम पर काभी किसी का प्रेम हासिल नहीं कर पाएंगे, या जो भी ऐसी लड़कियां या लड़के है जो अपने पार्टनर का पैसे देख कर उनसे प्रेम करते है, वह प्रेम नहीं होता बल्कि एक लालच होता है ओर ये लालच बहुत जल्दी खत्म हो जाता है परंतु आप बिना पैसे देखे किसी से दिल की गहराइयों मे जाकर असीम प्रेम करते है तब आपका सच्चा प्रेम कभी खत्म नहीं हो सकता क्यूंकि वो प्रेम एक ऐसी धारा है जो सिर्फ बहती रहती है उस धारा को कोई नहीं रोक सकता।

यदि आपके PARTNER में उपरोक्त गुण पाए है तो आप इस दुनिया के उन LUCKY इंसानों में से है, जिनको सच्चे प्रेम की VALUE पता है, ऐसे इंसानों को किसी भी कीमत पर न छोड़े, क्यूंकि आपको ऐसा प्रेम मिला है तो आपने एक अच्छा और सच्चा हमसफ़र चुन लिया है, अपने निर्णय पर गोरान्वित महसूस कीजिए।

क्या सच्चे प्रेम मे जाति/धर्म देखना चाहिए?

सच्चा प्रेम सभी जाति व धर्मों से सर्वोपरि है, सच्चा प्रेम कोई भी जाति या धर्म नहीं देखता क्यूंकि सच्चा प्रेम उस पानी की धारा की भांति है जो रास्ते देखे बिना बहता है, यदि आप किसी से प्रेम करते है ओर वह व्यक्ति भी आपको सच्चा प्रेम करता है तब आप उसकी जाति या धर्म मत देखिए केवल उसका असीमित प्रेम देखिए, जाति, धर्म, कुल ईश्वर ने नहीं बनाए ये इंसान के बनाए हुए है इसलिए इन सबको न देखते हुए आप अपना प्यार चुनिये समाज के डर से आप अपने प्रेम को मत छोड़िए क्यूंकि समाज आपके उस वक्त साथ नहीं होगा जब आपको सच्चे प्रेम की जरूरत होगी, जीवन व्यतीत आपको अपने हमसफ़र के साथ करना है समाज के साथ नहीं इसलिए यदि जब भी आपके मन में यह डर उत्पन्न हो तब आप अपने भविष्य के बारे मे सोचिए की समाज आपको क्या दे पाएगा और आपका सच्चा प्रेमी आपको क्या दे पाएगा।

प्रेम करना कोई पाप नहीं है अपना हमसफ़र उसे चुनो जिसके साथ आप खुश रह सके अपनी ज़िंदगी के साथ COMPROMISE मत कीजिए क्यूंकि सच्चा प्यार बार बार नहीं मिलता आपको पति/पत्नी मिल जाएंगे पर जरूरी नहीं वो आपको वही प्यार दे।

क्या प्रेम प्राप्ति के लिए धर्म परिवर्तन करना चाहिए?

सच्चा प्रेम आपको किसी भी बात के लिए बाध्य नहीं करेगा आप जैसे हो वैसे ही आपको स्वीकार करने को तैयार होगा, सच्चा प्रेम आपको परिवर्तित होने के लिए कदापि नहीं बोलेगा परंतु यदि परिस्थितिया ऐसी हो जिससे आपको अपने प्रेम को बचाने के लिए धर्म परिवर्तन करना पढे तब प्रेम प्राप्ति के लिए धर्म परिवर्तन करने मे कोई भी बुराई नहीं है, यह इस बात का प्रमाण है की आपका प्रेम धर्म से बढ़कर है, आपने अपने प्रेम के सामने धर्म को छोटा कर दिया और इंसानियत के साथ-साथ प्रेम को महत्व दिया है।

क्या माता पिता की खुशी के लिए प्रेम को छोड़ देना चाहिए?

माता-पिता का स्थान भगवान के समान होता है माता-पिता बच्चों का कभी भी बुरा नहीं सोचते, उनकी यही इच्छा होती है कि हमारे बच्चे किसी गलत इंसान को हमसफ़र न चुन ले, परंतु यदि आपका प्रेम सच्चा है; आपने हर तरह से अपने प्रेम को परख लिया है और आपको विश्वास है कि आपका प्रेम आपको कभी नहीं छोड़ सकता, और आप सिर्फ अपने प्रेम के साथ ही ज़िंदगी मे खुश रह पाएंगे, तब आप अपने माता-पिता व परिवार को समझाए व उनको अटूट विश्वास दिलाए कि आप सिर्फ उसी इंसान के साथ खुश रह पाएंगे, माता-पिता के साथ आप 30 साल या इससे कम या ज्यादा की उम्र तक साथ रह सकते है परंतु आगे आपको अपने हमसफ़र के साथ रहना है, जो आपके बुढापे से लेकर आपके अंतिम सफर तक आपके साथ रहता है, एक वक़्त ऐसा आता है जब आपके माता-पिता, भाई-बहन, व परिवार आपका साथ नहीं दे पाते क्यूंकि जिसके साथ आपका विवाह हुआ होता है, आपको उसी की अर्थांग्नी माना जाता है, तब आपका परिवार भी यही बोलता है कि तेरा ससुराल ही तेरा असली घर है हम कुछ नहीं कर पाएंगे; तब ऐसी परिस्थियों मे हमसफ़र के अलावा कोई साथ नहीं दे पाता है, इसलिए जब घर आपका होगा तब आपको यह अधिकार है कि अपना हमसफ़र अपनी मर्जी से चुने अपने माता-पिता को समझाए यदि फिर भी नहीं मानते तो आप अपने दिल की सुनिए अपने सच्चे प्रेम को मत छोड़िए।

TRUE LOVE व FAKE LOVE में अंतर:

  1. TRUE LOVE आपको कभी भी धोका देकर CHEAT नहीं करेगा जबकि FAKE LOVE आपसे झूठ बोलकर आपको धोका देगा, आपको CHEAT करेगा।
  2. TRUE LOVE हमेशा खुद से ज्यादा आपकी परवाह करेगा आपको खोने के डर से आपकी Care एक माँ की तरह करेगा जबकि FAKE LOVE स्वार्थी होता है आपसे ज्यादा खुद के बारे मे सोचेगा।
  3. TRUE LOVE आपको सही मार्ग दिखाएगा, उसकी आंखे हर बात पर नम होंगी, वो आपंकों गलत संगति में नहीं रहने देगा, FAKE LOVE को कोई फरक नहीं पड़ेगा कि आप किस रास्ते पर जा रहे है।
  4. TRUE LOVE आपसे अपने दिल की हर बात SHARE करेगा आपसे ADVICE लेगा किसी भी कार्य को करने से पहले, FAKE LOVE आपसे कोई बात नहीं बताएगा न अपनी न अपने घर की और अपने सभी निर्णय खुद ही लेगा।

Leave a Comment