हिमाचल में घूमने के लिए सबसे अच्छी 5 जगह, ऐसी जगह आपने कभी देखी नहीं होगी

आप वैसे जानते ही हैं हिमाचल प्रदेश घूमने फिरने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है हिमाचल प्रदेश में हिमाचल के लोगों के साथ-साथ हैं ज्यादातर विदेशी लोग यहां पर यात्रा करने के लिए आते हैं और हिमाचल की वादियों का भरपूर आनंद उठाते नजर आते हैं हिमाचल पूर्वजों की धरती भी मानी जाती है हिमाचल में ज्यादातर अंग्रेज यहां पर बहुत ही इंजॉय करते हुए नजर दिखाई देते हैं।

अगर हम हिमाचल में आए अंग्रेजो से बात करते हैं तो उन्हें हिमाचल बहुत ही पसंद आता है और पसंद आए भी क्यों ना क्योंकि हिमाचल प्रदेश अपनी घूमने फिरने की वजह से काफी प्रसिद्ध है पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश की सबसे अच्छी 5 जगह जिसके बारे में आपने कभी सुना नहीं होगा और आप इसे सुनकर बहुत प्रसन्न हो जाएंगे और आप भी इस वादियों का लुफ्त उठाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

हिमाचल है पॉपुलर हिल स्टेशन
हिमाचल है पॉपुलर हिल स्टेशन

1. हिमाचल के पहले हिल स्टेशन में कुल्लू और मनाली का नाम आता है

हिमाचल प्रदेश के अगर हम हिल स्टेशन की बात करें तो सबसे अच्छी जगह कुल्लू मनाली ही है कुल्लू मनाली में लोग पता नहीं कितने दूरो दूरो से यहां की वादियों का लुफ्त लेने के लिए आते हैं ज्यादातर विदेशी लोग जैसे अंग्रेज तो यहां के बहुत ही दीवाने हैं वह यहां पर ही बसना चाहते हैं पर लेकिन अपने-अपने कामों की वजह से बीच-बीच में यहां की जगह का लुफ्त उठाने जरूर आते हैं और यहां पर आकर बहुत प्रसन्न हो जाते हैं अगर बिदेशी यहां पर आएं और बर्फ गिर जाएं तो उनका नजारा देखने को कुछ और ही मिलता है वह यहां की पूरी तरह वादियों में खो जाते हैं। अंग्रेज यहां की खुली हवा और वादियों की तलाश करने के लिए ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली शहर में जरूर आते हैं आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश के शहर कुल्लू मनाली में सबसे ज्यादा यात्रा का समय मई जुलाई में आता है और अगर विदेशी लोग जैसे बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं नवंबर से जनवरी के बीच के महीने की बात करें इस समय तो नजारा और भी दो गुना से भी ज्यादा हो जाता है।

आपको खास बात बता दें जो यहां पर यात्रा करने के लिए आ रहे हैं यह यात्रा स्थल जिसका नाम कुल्लू-मनाली है इसके सबसे ज्यादा निकटतम चंडीगढ़ हवाई अड्डा ही आता है यह चंडीगढ़ से केवल 270 किलोमीटर दूर ही है और आपको इसके साथ-साथ बता दें अगर हम कुल्लू से दिल्ली मार्ग की बात करें तो यह 570 किलोमीटर दूर है लोग यहां पर जो आने का प्लान कर रहे हैं वह इन चीजों को ध्यान में रखकर अपना प्रोग्राम बना सकते हैं।

हिमाचल का पॉपुलर हिल स्टेशन कुल्लू मनाली
हिमाचल का पॉपुलर हिल स्टेशन कुल्लू मनाली

2. हिमाचल के दूसरे हिल स्टेशन में शिमला का नाम आता है

अगर हम हिमाचल प्रदेश के दूसरे हिल स्टेशनों की बात करें तो उनमें सबसे पहले नाम शिमला हिल स्टेशन का ही आता है लोग शिमला हिल स्टेशन का नाम सुनते ही उनके रोम-रोम में यह की बादियो का भरपूर आनंद आ जाता है लोग इस हिल स्टेशन का नाम सुनते ही विदेशो से जल्द ही यहां पर आने का प्रोग्राम बना लेते हैं।

लोग यहां पर आकर बहुत ही इंजॉय करते हैं ज्यादातर लोग यहां पर अपनी फैमिली के साथ आते हैं और इस वादियों और यहां की भरपूर ठंड को एंजॉय करने का इंतजार करते हैं शिमला क्षेत्र को हिमाचल का सबसे अच्छा क्षेत्र माना जाता है जो इंजॉय करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

अगर आपको एक खास बात बता दें अगर आप यहां पर आने का पूरा प्लान कर रहे हैं वह भी अपने परिवारों और दोस्तों के साथ हो तो इन चीजों को जरा ध्यान में रख ले शिमला हिल स्टेशन में सबसे ज्यादा आने का समय मई जुलाई में ही आता है और अगर आप इन वादियों में पूरी तरह खो जाना चाहते हैं जैसे बर्फबारी का पूरा भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो नवंबर से जनवरी तक आने का प्रोग्राम बना सकते हैं आपको बता दें शिमला हिल स्टेशन चंडीगढ़ शहर से 120 लगभग किलोमीटर दूर है और अगर आप इसके अलावा दिल्ली मार्ग से यहां पर आने का प्लान बना रहे हैं तो यह 345 किलोमीटर के आसपास की है और आपको इसके साथ बता दें शिमला का हिल स्टेशन में माल रोड तो काफी प्रसिद्ध है।

शिमला हिल स्टेशन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला है
शिमला हिल स्टेशन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला है

3. हिमाचल में तीसरे हिल स्टेशन में धर्मशाला का नाम आता है

वैसे हिमाचल के हिल स्टेशनों में ‘धर्मशाला’ का तीसरे पायदान पर नाम आता है पर अगर आपको बता दें, विदेशी लोग शिमला से भी ज्यादा ‘धर्मशाला’ में आना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि ‘शिमला’ के क्षेत्र में एक ऊपर छोटा सा कस्बा है जिसका नाम ‘अप्पर नड्डी’ है वहां पर मोसम कितना सुहाना रहता है कि लोग यहां की वादियों का भरपूर आनंद उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आपको बता दें यहां ‘धर्मशाला’ के क्षेत्र पर नदी में मौसम का मिजाज कुछ इस प्रकार होता है। अगर 5 मिनट पहले धूप निकली हो तो पता नहीं अगले 5 मिनट में आपको खुली हवा और मौसम में इतना फेरबदल देखने को जल्द ही मिल जाता है कि पर्यटक यहां की सुविधाओं का भरपूर आनंद उठाते हैं और मौसम को काफी इंजॉय भी करते हैं अगर हम ‘धर्मशाला’ के फेमस जगह की बात करें तो यहां डल झील बहुत ही सीमित है जिसे पर्यटक बहुत पसंद करते हैं।

एक खास बात बता दें अगर आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ ‘धर्मशाला’ क्षेत्र में आने का प्लान बना रहे हैं तो इन चीजों को हमेशा ध्यान रखें यहां पर सबसे ज्यादा इंजॉय करने का समय मई जुलाई और अगर आप यहां की सुहाने मौसम के साथ-साथ बर्फबारी का भी पूरा आनंद उठाना चाहते हैं तो नवंबर से जनवरी तक कर यहां पर बर्फबारी इस प्रकार होती है कि पर्यटक यहां पर काफी आनंद लेते हैं और अगर आपको बता दें आप दिल्ली से धर्मशाला आने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें दिल्ली से धर्मशाला 520 किलोमीटर के आसपास है और अगर आप दिल्ली से चंडीगढ़ के माध्यम से धर्मशाला हिल स्टेशन पर आ रही हैं तो यह लगभग 12 घंटे का रास्ता है।

हिमाचल के हिल स्टेशन में धर्मशाला काफी फेमस है
हिमाचल के हिल स्टेशन में धर्मशाला काफी फेमस है

4. हिमाचल के चौथे पायदान पर कसौली शहर आता है

वैसे पर्यटक ‘कसौली’ शहर की मान्यता से तो परिपूर्ण है ही अगर हम ‘हिमाचल ‘के ‘कसौली’ हिल स्टेशन की बात करें तो यह सबसे शांत हिल स्टेशन माना जाता है हिमाचल के कसौली हिल स्टेशन सबसे शांत अपने जून के समय में होता है और यहां पर पर्यटक शांति से अपनी यात्रा करते हैं और इस यात्रा को काफी इंजॉय करते नजर आते हैं यहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक लगभग पंजाब हरियाणा के बाहरी इलाकों से आना ज्यादा पसंद करते हैं।

आपको बता दें अगर आप और मित्रों और परिवार के साथ यहां पर आने का पूरा प्लान बना रहे हैं तो आपको यहां पर आने का पूरा अच्छा समय बता देते हैं यहां पर आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च महीने तक आता है और अगर बर्फबारी का पूरा आनंद उठाना चाहते हैं तो यहां दिसंबर के महीने में आकर आप इस वादियों के साथ-साथ बर्फ़बारी का भी पूरा आनंद ही प्राप्त कर सकते हैं अगर आप हिमाचल के कसौली हिल स्टेशन में आने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें अगर आप चंडीगढ़ मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो कसौली 70 किलोमीटर के लगभग करीबी है और अगर आपने ही दिल्ली मार्ग से हैं तो 293 किलोमीटर आपको दूरी तय करनी होगी और आप यह दूरी कर कसौली हिल स्टेशन की यात्रा का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

कसौली हिल स्टेशन को भी हिमाचल में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है
कसौली हिल स्टेशन को भी हिमाचल में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है

5. हिमाचल की पांचवे नंबर पर सबसे अच्छी जगह बीर बिलिंग आती है

हिमाचल में घूमने फिरने के लिए सबसे अच्छी पांचवे नंबर पर जगह बीर बिलिंग है यहां पर पर्यटक मौसम के साथ साथ साथ ही खेलों के लिए भी काफी इंजॉय करते नजर आते हैं हिमाचल के इस हिल स्टेशन में ‘वीर’ गांव बहुत ही प्रसिद्ध है यह बीर गांव क्षेत्र हिमाचल के पश्चिमी भाग में स्थित है यहां पर पर्यटक खुली हवा का आनंद लेने के लिए आते हैं यह क्षेत्र हिमाचल के हिल स्टेशन में सबसे अच्छा माना जाता है यहां पर काफी मात्रा में विदेशी पर्यटक इस क्षेत्र का भरपूर आनंद उठाने के लिए तैयार रहते हैं

अगर आप हिमाचल के हिल स्टेशन के बारे में आने का सोच रहे हैं तो यह धर्मशाला से 30 से 45 मिनट की दूरी पर ही है आप ‘धर्मशाला’ से इस हिल स्टेशन को इतने कम समय में दूरी तय कर कर यहां की खुली हवा का रुख भी उठा सकते हैं

हिमाचल में बीर बिलिंग भी एक बहुत अच्छा से स्टेशन है
हिमाचल में बीर बिलिंग भी एक बहुत अच्छा से स्टेशन है

लेखसागर टीम में रिपोर्टर, पत्रकार, कॉलम्निस्ट और डिजिटल प्रदेश न्यूज़ नेटवर्क्स और इसके संबंधित सहयोगी सदस्य शामिल हैं।

Leave a Comment