खोया या चोरी हुआ फोन कैसे और कहाँ से पता करें

फ़ोन खो जाना या चोरी हो जाना भारत में आम बात है।  यहाँ तो नज़र हटी और दुर्घटना घाटी जैसी ⁠⁠⁠संभावनाए बहुत होती हैं, हम अक्सर बहुत निराश हो जाते हैं जब हमारा कोई कीमती सामान खो जाता है, फ़ोन तो हमारी ⁠⁠⁠शरीर का हिस्सा बन ⁠⁠⁠चुका है तो भला हम फ़ोन को कैसे अलग होने दे सकते हैं।  आज हम इस लेख में बतायंगे की आप खोया या चोरी हुआ एंड्राइड (Android), ब्लैकबेरी (BlackBerry),आई-फ़ोन (iPhone) या विंडोज (Windows) फ़ोन कैसे और कहां से पता करें । इस लेख में हम बातयंगे की आप अपना खोया हुआ फ़ोन कैसे ट्रैक यानि की पता लगा सकते हैं ।

4. खोया हुआ एंड्राइड (Android) फ़ोन कैसे पता करें

दुनिया में व्यापक रूप से एंड्रॉयड फोन सब से अधिक इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह सुरक्षित, विश्वसनीय और आसान है। जब सुरक्षित की बात आती है तो एंड्रायड को 10 में से 8 अंक प्राप्त होते हैं । एंड्राइड फ़ोन में बिल्ट-इन यानि की निर्मित समय से ही ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध होती है, जिसका ⁠⁠⁠इस्तेमाल आप अपने मोबाइल को ट्रैक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।  इसके लिए आपको www.google.com/android/devicemanager पर जाना होगा यहां से आप अपने फ़ोन को गूगल मैप्स पर ट्रैक कर सकते हैं, की आप का फ़ोन कहां है।  ट्रैक करने के साथ-साथ आप अपने फ़ोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं, फ़ोन पर रिंग बजा सकते हैं , फ़ोन को लॉक कर सकते हैं।  यह तभी संभव है जब आपके फ़ोन में डेटा सेवाएं (Data Services) चालू होगा और अपने गूगल एकाउंट्स में लोगिन किया होगा |

3. खोया हुआ ⁠⁠⁠आइफोन (iPhone) कैसे पता करें

iPhone में निर्मित समय से ही Anti-theft ⁠⁠⁠एप बनाया गया है जो फ़ोन को ट्रैक करने का सेवा प्रदान करता है, इसके इस्तेमाल से आप अपने iPhone को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।  इस app के ⁠⁠⁠इस्तेमाल से आप अपना इफोने लोकेट कर सकते हैं, डेटा डिलीट कर सकते हैं, फ़ोन को लॉक आदि कर सकते हैं| यह एप्लिकेशन आपके iCloud अकाउंट ⁠⁠⁠के से साथ जुड़ा होता हैं, आप इसका उपयोग icould.com से कर सकते हैं।

ध्यान दें: यह सेवा तब उपलब्ध होगा जब अपने डाटा सेवाओं को इनेबल किया  ⁠⁠⁠होगा|

2. खोया हुआ ⁠⁠⁠ब्लैकबेरी (BlackBerry) कैसे पता करें

ब्लैकबेरी “BlackBerry Protect”  सुविधा के साथ आता है, ब्लैकबेरी प्रोटेक्ट iPhone और Android जैसा ही सेवाएं मुहैया कराता है |अपने ब्लैकबेरी फ़ोन को कंट्रोल करने के लिए आपको protect.blackberry.com पर ⁠⁠⁠जाकर अपने BlackBerry ID का ⁠⁠⁠इस्तेमाल करके लोगिन करना होगा। लोगिन करने के बाद आप अपने ब्लैकबेरी फ़ोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं, साथ ही साथ आप फ़ोन पर रिंग कर सकते हैं, मैसेज सेंड कर सकते हैं और फ़ोन को लॉक भी कर सकते हैं।  iPhone और एंड्राइड की ही तरह आपके BlackBerry में  भी डेटा सेरीवसेस ओन होना चाहिए |

1. खोया हुआ विंडोज (Windows) फ़ोन कैसे पता करें

ब्लैकबेरी, एंड्रॉयड और iPhone की ही  तरह विंडोज में भी ट्रैकिंग की सुविधा है, जिसका प्रयोग आप अपने विंडोज फ़ोन को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।  ट्रैक करने के लिए आपको account.microsoft.com/devices पर जा कर अपने Windows ID का ⁠⁠⁠इस्तेमाल कर लोगिन करना होगा।  लोगिन करने के बाद आप अपने फ़ोन ल लोकेशन देख सकते हैं, फ़ोन का सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं, और साथ ही साथ कुछ-कुछ समय में फ़ोन की लोकेशन की जानकारी की सुविधा को भी ⁠⁠⁠शुरू कर सकते हैं।  आप इसका उपयोग कर फ़ोन को लॉक भी कर सकते हैं।

Leave a Comment