वक़्त अपने रफ़्तार से प्रगति पथ पर अग्रसर है। तारीखें बदलती जाती हैं,सप्ताह बदलते जाते हैं, फिर माह,फिर मौसम और साल भी बदल जाते हैं। इसी कड़ी में वर्ष 2016 को विदा करने और वर्ष 2017 के आगाज़ का वक़्त भी आ गया। नववर्ष के खुशियों में चार-चाँद लगाने के लिए उपहारों की बात करते हैं। आइए इस बार अपने समाज को उपहार दें।
उपहार
- जेंटलमैननौकरियांबच्चेसहेलीस्वावलंबन
साल 2017 के अंत में मोदी जी ने क्या क्या दिया था देश को तोहफा
लेखक: लेखसागर समूहलेखक: लेखसागर समूहसाल के अंत में मोदी का देश को तोहफ़ा; 2017 के आरम्भ होने से कुछ घंटे पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश को संबोधित किया । इस संबोधन के बाद देश के कुछ वर्गों में तो ख़ुशी की लहर हैं लेकिन कुछ तबका ऐसा भी है जोकि खासा खुश नही है। कई लोगों का ये भी मानना है कि मोदीजी के द्वारा दिया गया भाषण आगामी सत्र में आने वाले बजट का एक ट्रेलर मात्र है…