पासवान या पासी जिसका हिंदी में अर्थ: है “प्रशंसा के योग्य”, जो की भारत में हिंदुओं का एक समुदाय है। पासवान समाज का इतिहास बहुत ही रहस्यमय है जो की समय के साथ और भी गुमनाम होता गया। आज के समय में पासवान समुदाय के लोग मूलरूप से भारत के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखण्ड व उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों में बसे हुए हैं। पिछले कुछ दशकों में इस समुदाय के कई सदस्य बेहतर अवसरों की तलाश में जैसे कि नौकरी और शिक्षा आदि के लिए दिल्ली और मुंबई जैसी महानगरीय शहरों में बस गए…