पिछले दिनों अपने बेटे के स्कूल में साइंस फेयर में जाने का मौक़ा मिला वहां जाकर बच्चों के बनाये हुए मोडल और उनका ज्ञान देखकर बड़ी ख़ुशी हुई कि हमारे देश के छोटे-छोटे बच्चे भी विज्ञान और ज्ञान को लेकर कितने जागरूक हैं। कई बच्चों ने भविष्य में हमारे देश कैसा होगा या वो भविष्य में भारत को किस रूप में देखना चाहते हैं, जैसे टॉपिक पर अपने मोडल बनाये थे, जो काफी रोचक थे…