देखिए इस लड़के को जो है दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार जानिए कैसे!

Hero Alom With Beautiful Girls

आप तो जानते ही हैं इस समय फोटोशूट का ऐसा फ्रेंड चल रहा है जिससे कोई भी स्टार और अभिनेत्री इस ट्रैंड को फॉलो करने से पीछे हटते नजर ही नहीं आ रहे है जैसे हम आज बात करते है एक ऐसे ही लड़के की जो यूट्यूब पर पूरी तरह से अपनी छाप छोड़ चुका है जिसकी लोकप्रियता बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार एक्ट्रेस से भी ज्यादा बताई जा रही है हम जिन्हें बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार एक्टरो के बारे में बात कर रहे हैं उसमें रजनीकांत, अभिताभ बच्चन और सलमान खान के साथ-साथ अमीर खान जैसे दिग्गजों को भी परेशान कर सकता है आपको खास बात बता दें।

देखिए सनी देओल के बेटे को पसंद आई ये हीरोइन और आगे कुछ हुआ जो आपको हैरान कर देगा

Shweta Tiwari With Daughter

सनी देओल को इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता है। सनी देओल एक भारतीय फिल्म अभिनेता है।सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1996 को हुआ था और सनी देओल के पिता का नाम धर्मेंद्र है, जो एक बहुत ही बड़े सुपरस्टार भी हैं, सनी देओल ने आजतक हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसी मूवीस को अंजाम दिया है, जिसमें उनको काफी सफलता प्राप्त हुई है।अगर हम सनी देओल की बेस्ट मूवीस की बात करें, तो इनमे से एक ‘घातक’, ‘दामिनी’ और ‘गदर’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से तहलका मचा दिया था।इन फिल्मों में सनी देओल की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।सनी देओल के आज तक के करियर की बात करें ,तो सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में दो फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं, जो कोई छोटी बात तो नहीं है…

बिना मेकअप के खूबसूरत दिखती है इस फेमस क्रिकेटर की पत्नी, देखिए जरूर !

Wife Of Harbhajan Singh

अगर हम क्रिकेट की दुनिया की बात करें तो वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की दुनिया से अलग नहीं है। क्रिकेटरो द्वारा चुनी जाने वाली संगिनिया इस बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही होती है, अगर हम क्रिकेट के सितारों की बात करें तो वह भी इस बॉलीवुड इंडस्ट्री की ही लड़कियों को पसंद करते हैं, इसमें सबसे पहले अगर किसी का नाम आता है तो विराट कोहली का आता है। विराट कोहली भी इस फिल्मी दुनिया की एक्ट्रेस जिनका नाम अनुष्का शर्मा है, उन्हें पसंद करते हैं। अनुष्का शर्मा इस बॉलीवुड इंडस्ट्री की सभी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है…

अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी बेटी जाह्नवी की शादी के बारे में बात करके किसका दिल तोड़ दिया

Shridevi With Her Daughter

आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पेरेंट्स से ज्यादा स्टारकिड्स सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार किड्स की बात करें, तो सबसे पहला नाम एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का ही आता है।

बचपन – बचपन पर कविता हिंदी में (Childhood Hindi Poetry)

Childhood Poem

प्रस्तुत कविता ‘बचपन’ के माध्यम से जीवन के स्वर्णिम काल कहे जाने वाले बचपन की चर्चा की गयी है।उस अवस्था को एक अनसुलझी कहानी की तरह बताते हुए ये कहने का प्रयास किया गया है कि एक बालक को कोई लाज़-शर्म नहीँ होता एवं इस संसार और अपने कर्तव्यों की परवाह नहीं होती।

क्या आपको Onion बनाता है? मूल रूप से लोगों की परतें जो नहीं दिखती

Layers Of Onion

ओनियन और कहें तो प्याज, जो हमारे खाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है पर जब हम उसे काटते हैं, तो आँखों से आंसू बहते हैं और एक के बाद एक कई परते निकल आती हैं और अंत में एक खोकला हिस्सा बचता है। पर उन सब परतों को मिला कर ही एक स्वादिष्ट भोजन बन पाता है। क्या हम सब भी उस प्याज की तरह नहीं है? कितनी ही परते हैं हमारे अन्दर, कोई नहीं जान पाता कि आखिर सच में हम क्या हैं। हम रोज़ अपने आप को अलग अलग परतों के अन्दर छुपा के रखते हैं। कई बार चाहते कुछ हैं पर बोलते कुछ और हैं।

झीलों की नगरी भोपाल में Couple और Family के घूमने की जगहें

Tourism, Bhopal, Madhya Pradesh, Couple

झीलों की नगरी भोपाल में Couple और Family के घूमने की जगहें; भोपाल अपने ऐतिहासिक महत्व और महिमा के लिए लोकप्रिय है। नवाबों का शानदार शहर भोपाल, कला, परंपरा और संस्कृति की समृद्ध रूपों का संगम है।

हां, तुम मतलबी और स्वार्थी दोस्त हो

Selfish Person Female

हाँ, तुम मतलबी हो , बहुत दिनों से ये बात कहनी थी, पर हर बार यही सोच की तुम्हे बुरा लग जायेगा। पर अब और नहीं, बस अब और नहीं, तुमने कभी मेरी परवाह नहीं की। कभी मेरा साथ नहीं दिया। जब भी मुझे तुम्हारी ज़रूरत थी, तुम वहा नहीं थे मैंने अपनी हर परेशानी में खुद को अकेला ही पाया। तुम कहते हो कि तुम मेरे सब से अच्छे दोस्त हो, पर नहीं तुम इस लायक नहीं हो, तुमने हमेशा मेरा दिल दुखाया। यकीन नहीं आता न क्यूंकि तुमने कभी ये सोचा ही नहीं कि तुम्हारी वो बातें, जो तुमने ऐसे ही बोल दी थीं, उन्होंने मेरे दिल में कितनी गहरी चोट की है। चलो आज वो हर बात साफ़ कर लेते है — मैं हमेशा तुम्हारी सफलता में खुश होती और तुम को मैंने कभी अपनी सफलता में खुश होते नहीं देखा। जब मुझे तुमसे अच्छे मार्क्स मिलते, तो तुम कभी खुश नहीं होती बल्कि इसे बस एक इत्तेफाक की बात बोलती हमेशा सिर्फ अपनी ही सुनाती रही। कभी मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया। यहाँ तक की कई बार मेरी बात बीच में काट कर अपनी बात करना शुरू कर देतीं और जब तुम्हे लगता की कोई मेरी बात ध्यान से सुन रहा है, तो तुम फ़ौरन किसी न किसी तरह से बात काट देती और मुझे बोलने का मौका नहीं देती अपनी लाइ गई हर चीज़ को मेरी चीजों से बेहतर बताने की कोशिश करती, कभी मेरी किसी चीज़ की तारीफ नहीं की। मुझे हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की। कभी कोई मेरी तारीफ करता, तो तुरंत मेरी चार कमियाँ गिना देतीं जब कभी मैं तुम्हें फ़ोन करती, तो मेरे फ़ोन को उठाने की ज़हमत भी नहीं करती और बाद में एकअटपटा सा बहाना भी बना देती और अगर कभी अगर में तुम्हारा फ़ोन न उठा पाउँ, तो फ़ौरन बुरा मान जाती तुमने कभी मुझे अपना साथी नहीं बनाया। हमेशा मुझे यही जताया कि तुम्हारी वजह से ही मेरा वजूद है, वरना मुझे कोई पूछेगा भी नहीं मेरा कोई भी ख़ास दिन, यहाँ तक कि मेरा बर्थडे भी तुम्हे याद नहीं रहता और अगर में कभी तुम्हे विश करने में लेट हो जाऊँ, तो बस फिर तो मेरी खैर नहीं … जब कभी भी मैं बहुत उत्साह से तुम्हें कोई खबर सुनाती, तो तुम हमेशा इस कोशिश में दिखती की कैसे मुझसे पीछा छूटे। तुम्हारा व्यवहार मेरे पूरे उत्साह को ठंडा कर देता तुमने कभी मुझे अपने कुछ ख़ास दोस्तों से नहीं मिलवाया, पर मेरे बारे में सब कुछ पता रखने की कोशिश करती। जब कभी तुम्हें मुझसे कोई काम होता, तो तुम अचानक ही बड़े प्यार से बात करती। सच कहूँ मैं समझ जाती थी कि तुम को ज़रूर कोई काम है मुझसे और अगर में काम से मना कर दूँ, तो तुम्हारा रूप ही बदल जाता था जब कभी मैंने तुम्हे अपने साथ चलने को कहा, तुम बहानों की एक लम्बी लिस्ट गिना देती याद है तुम्हे, जब क्लास की एक लड़की ने तुम्हरे बारे में कुछ कहा था, तो मेने उससे कितना झगडा किया था पर तुमने तब मुझे ही गलत ठहरा दिया और सब के सामने मुझे शर्मिंदा होना पड़ा कितनी बार मेरे किये गये कामों का क्रेडिट मुझे ना मिल के तुम्हे मिल जाता क्यूंकि हम हमेशा साथ जो होते थे पर तुमने कभी कोशिश नहीं की लोगों को सच बताने की मुझे बहुत बुरा लगा था, जब मुझे पता चला कि तुमने मुझसे दोस्ती सिर्फ इसलिए की क्यूंकि तुम्हे मेरी दोस्त के करीब आना था। मैंने तुम्हे अपना दोस्त माना था पर तुमने सिर्फ मुझे इस्तेमाल किया हाँ तुम सब से गंदे हो, बहुत गंदे। सब ने मेरा दिल दुखाया। मैं किसी को दोष नहीं देती क्यूंकि गलती मेरी थी क्यूंकि में हमेशा से जानती थी कि तुम मतलबी हो, पर शायद अपनी किसी कमजोरी की वजह से या तुमसे दूर हो जाने के डर से में हमेशा तुम्हारा साथ देती रही खुद को दुखी करती रही। बस अब और नहीं अब मुझे खुद को बदलना है, इसके लिए ज़रूरी है की मैं खुद को तुम जैसे लोगों से दूर कर लूँ, ताकि मैं खुद को भी मौका दे सकूँ तो बस, बाय! बाय! अलविदा …………..