अपील क्या है, व अपील कब और कौन से न्यायालय मे दायर की जा सकता है? यदि कभी आपके विरुद्ध कोई निचली अदालत द्वारा कोई निर्णय पारित किया गया हो आप उस निर्णय से सहमत नहीं है, आपको लगता है की आपके साथ नाइंसाफी हुई है, तब आप उसी मामले को ऊपरी अदालत मे लेकर जा सकते है। कभी-कभी न्यायालय मे Over Burden या फिर जाने-अनजाने मे या भूल द्वारा भी न्यायधीश से कोई गलती हो जाती है…
भारतीय कानून
- ज्ञानधारसहेली
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 क्या है, कब और क्यों लगाया जाता है?
लेखक: Adv Parulलेखक: Adv Parulअक्सर आपने देखा होगा है की कुछ धाराओ के साथ 34 लिखा होता है इसका क्या मतलब होता है, जैसे धारा 302/34, 307/34, 376/34 भारतीय दंड संहिता (IPC) इस 34 का मतलब हम आपको इस लेख द्वारा समझाते है, यह भी भारतीय दंड संहिता की एक धारा है, जब किसी 2 या 2 से ज्यादा लोग एक साथ मिलकर सामान्य आशय से किसी आपराधिक कार्य को करते है तब अन्य धाराओ के साथ यह धारा जोड़ी जाती है।
- ज्ञानधार
बैंक द्वारा चैक के अनादृत करने पर न्यायालय में वाद दाखिल करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया
लेखक: Adv Parulलेखक: Adv Parulबैंक द्वारा चैक के अनादृत करने पर न्यायालय में वाद दाखिल करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया; आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे अगर आपने किसी व्यक्ति को कोई ऋण दिया है ओर उसने आपको उसके बदले में एक चैक दिया है भुगतान करने के लिए,पर यदि आप बैंक में जाते हैं
-
निचता का अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 में में उल्लेखित प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का ही एक भाग है। निजता के अधिकार को समझने से पहले संविधान के अनुच्छेद 21 को समझ लेना अनिवार्य है।
प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR – First Information Report) क्या है?
प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR – First Information Report) क्या है? कोई भी व्यक्ति जो पीड़ित हैं यदि पुलिस अधिकारी के समक्ष जाकर घटना से संबंधित प्रथम सूचना की इत्तिला दे तो उसी को प्रथम सूचना रिपोर्ट कहते हैं जब पुलिस अपने अन्वेषण के दौरान उस इत्तिला से संतुष्ट होकर उस रिपोर्ट को लिखित में दर्ज कर लेता हैं तब वह प्रथम सूचना रिपोर्ट बन जाती हैं